युवाओं के साथ शशांक सक्सेना ने किए हनुमान चालिसा के 11 पाठ
सीहोर - नगर के पुराना बस स्टैण्ड स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार को जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना ने युवाओं के साथ मिलकर हनुमान चालिसा के 11 पाठ किए। मंदिर में विधिवत पूजन आरती भी की गई। श्री सक्सेना ने बताया कि युवाओं को धर्म और भारतीय संस्कृति से जोडने के लिए और शहर, प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली के उदेश्य से यह यह पाठ किए जा रहे हैं। यह पाठ अनवरत जारी रहेंगे, प्रत्येक शनिवार को नगर के अलग-अलग हनुमान मंदिरों में हनुमान चालिसा के 11 पाठ किए जाएंगे। उन्होंने इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा युवाओं से शामिल होने की अपील की है।


No comments:
Post a Comment