पूर्व विधायक सक्सेना ने की शोक संवेदना व्यक्त
सीहोर। बीते दिनों संजय नगर कालोनी मंडी में रहने वाले मप्र विद्युत कंपनी से सेवा निवृत सुरेश राठौर पहलवान का आकस्मिक निधन हो गया था। इस दुखद घड़ी में पूर्व विधायक रमेश सक्सेना शोक संतृप्त परिवार के बीच पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाते हुए शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस परिवार से मेरा गहरा नाता है, पहलवान मेरे अच्छे मित्र थे, वह सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों में अग्रणी रहते थे, उनके असमय चले जाने से उनके परिवार के साथ उनके मित्र जनों और सामाजिक जनों को बड़ा आघात पहुंचा है। दुख की इस घड़ी में मैं परिवार के साथ हूं। इस दौरान सामाजजन भी मौजूद रहे। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में एडवोकेट एचपी चक्रधर, रेखा चौरसिया, लीलाधर राठौर, विक्रम योगी, राकेश चक्रधर, लालाराम सूर्यवंशी, श्रवण वास्तवार मौजूद थे।


No comments:
Post a Comment