नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन* - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, November 22, 2022

नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*


 


*


नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*




मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सीहोर द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा शासकीय माध्यमिक अभ्यास विद्यालय सीहोर में नशा मुक्ति अभियान पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें विकासखंड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर, प्रभारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आर.सी. राठौर प्रधानध्यापक श्रीमति अंजना सक्सेना, शिक्षक श्रीमति कविता त्यागी, नीलम सीठा, दीप्ति राठौड़, मेंटर्स नमृता बरेठा, सीएमसीएलडीपी छात्र व छात्रा अनीता गढ़वाल, सविता गोयल एवं आबिद खान मुख्य रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने माल्यार्पण उपरांत कार्यक्रम का आरंभ किया। मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों से आव्हान किया कि अपने घर, समाज एवं वार्ड के लोगों को नशा से होने वाली बीमारियों से अवगत कराते हुए उससे बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव से अवगत कराया गया एवं बच्चों के निबंध एवं ड्राइंग को देखा। उसके बाद विजेता बच्चों को निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निकिता भारती, चित्रकला में प्रथम स्थान अंश विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान श्लोक पंवार एवं समस्त छात्र व छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड व पेन प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। अंत में कार्यक्रम में नशामुक्ति पर सभी बच्चों को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही कलेक्टर महोदय के आव्हान पर शासकीय माध्यमिक अभ्यास विद्यालय को स्मार्ट बनाने के लिए जन सहयोग से बोला गया था उसी क्रम में विकासखंड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर एवं मेंटर्स नम्रता बरेठा के द्वारा विद्यालय के प्राचार्य को दो हजार रूपये देकर जन सहयोग किया गया एवं विद्यालय को स्मार्ट बनाने के लिए शिक्षकों को आश्वासन भी दिया गया कि जन सहयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र व छात्रायें उपस्थित रहे। आबिद खान ने कार्यक्रम का संचालन किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages