भारत जोडो उपयात्रा की अगवानी करेंगे शशांक
सीहोर - कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही भारत जोडो यात्रा मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में प्रवेश करेगी। इस यात्रा की अगवानी करने के लिए प्रदेशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता इस यात्रा में शामिल होंगे। जिसको लेकर कई उपयात्राएं भी शुरू हो गई हैं। वहीं शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बैठकों का दौर जारी है। सीहोर विधानसभा में प्रवेश करने वाली भोपाल से आ रही उपयात्रा की अगवानी कांग्रेस के युवा नेता और जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना ग्राम सोनकच्छ में सैकडों कार्यकर्ता और समर्थकों की मौजूदगी में करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर वह काफी सक्रिय हैं और युवा व आमजन से यात्रा में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने विधानसभा के ग्राम सोनकच्छ, जमुनिया खुर्द, झरखेडा, तोरिनिया, सतोनिया सहित एक दर्जन गांवों में जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में यात्रा में शामिल होने की अपील की है। यह कांग्रेस की उपयात्रा 25 नवंबर को भोपाल से चलकर सीहोर विधानसभा में प्रवेश करेगी। यात्रा को लेकर कांगेस कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है ।


No comments:
Post a Comment