सीहोर जिले की इछावर विधानसभा के विधायक करण सिंह वर्मा का वीडियो हुआ वायरल, बीच सड़क पर करण सिंह वर्मा से मांगे 4 साल पुराने चाय के पैसे - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, November 18, 2022

सीहोर जिले की इछावर विधानसभा के विधायक करण सिंह वर्मा का वीडियो हुआ वायरल, बीच सड़क पर करण सिंह वर्मा से मांगे 4 साल पुराने चाय के पैसे

 



सीहोर जिले की इछावर विधानसभा के  विधायक करण सिंह वर्मा का वीडियो हुआ वायरल, बीच सड़क पर करण सिंह वर्मा से मांगे 4 साल पुराने चाय के पैसे



  - सीहोर की इछावर विधानसभा क्षेत्र के विधायक करण सिंह वर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवकों द्वारा विधायक करण सिंह वर्मा की गाड़ी को रोका गया और चाय के पैसे मांगे जा रहे हैं, वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पिछले 2018 के विधानसभा चुनाव के समय विधायक जी ने मतदान के दौरान एक चाय की दुकान पर अपने कार्यकर्ताओं को चाय पिलाई थी और पैसा देने का वादा किया था, चाय के  30000 रुपए बताए जा रहे हैं, यह वीडियो सीहोर के बरखेड़ी गांव का बताया जा रहा है, हालांकि इस वायरल वीडियो की  पुष्टि startv9 नहीं करता

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages