सीहोर पुलिस ने किया शातिर अंतरराज्यीय टार चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, November 4, 2022

सीहोर पुलिस ने किया शातिर अंतरराज्यीय टार चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश

 

सीहोर पुलिस ने किया शातिर अंतरराज्यीय टार चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश 




सीहोर जिले के इछावर एंव आष्टा पुलिस ने शातिर अर्न्तराज्जीय  तार चोर गिरोह का किया पर्दाफाश


सीहोर घटनाक्र -  दिनांक  18 अक्टूबर 22 को फरियादी कृपाल सिंह वर्मा पिता ओंमकार सिंह वर्मा 37 साल नि. वार्ड क्र 11 विनायक पुरा इछावर ने थाने आकर रिपोर्ट लिखाई की अज्ञात  व्यक्ति उसकी मोटर वाईडिग की दुकान की शटर को उचकाकर दुकान मे रखा करीबन 7 क्विटंल वाईडिंग वायर (74 बंडल ) एवं तांबे के तार की 9 रील चुराकर ले गये जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपीगणो के विरूध धारा 457,380 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर अनुसंधान मे लिया गया पुलिस व्दारा की गई कार्यवाही –पुलिस अधीक्षक  सीहोर मंयक अवस्थी  के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर  गीतेश गर्ग व एसडीओपी -आकाश अमलकर , एसडीओपी मोहन सारवान के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी उषा मरावी के नेतृत्व मे उनि अजय जोझा विशेष टीम गठित की गई थी पुलिस टीम व्दारा अनुसंधान मे आरोपी नसीम खान से पूछताछ एवं तकनीकी सहायता से यह बात सामने आई की इस घटना मे कुल 6 लोग लिप्त है जिसमे से एक आरोपी मिलन पिथमपुर , 3 आरोपी, रफीक, शाहीद ,जीतू  अहिरवार, बीना (सागर) एंव एक आरोपी चक्कर पारदी सोहागपुर (होशंगाबाद) के है पुलिस व्दारा गिरफ्तार सुदा – आरोपी की निशादेही से आरोपी मिलन को पिथमपुर से गिरफ्तार कर चोरी गया तार एवं घटना मे प्रयुक्त स्कारपियो जप्त की उक्त आरोपीगणो व्दारा जिले के थाना आष्टा में तीन माह पूर्व हुई उत्तम इलेक्ट्रीक्ल्स की दुकान में भी करीब  मोटर तार बैट्री बुच चोरी करना बताया था इस आधार पर थाना आष्टा को सूचित किया गया उक्त आरोपीगणों व्दारा थाना कुरबाई विदिशा थाना कोतवाली विदिशा में पूर्व में चोरी करना बताया है  । 

थाना आष्टा व्दारा भी 4 माह पुर्व इलेक्ट्रीक वर्क्स कि दुकान से चोरी गये तार का अनुसंधान करते हुये प्रकरण मे प्रयुक्त आर्टिगा कार के चालक मनोज यादव निवासी भोपाल को गिरफतार कर जिसमें उन्हो्ने अन्यक साथी  नसीम ,फरीद ,नईम के साथ घटना करना बताया जिन्हे  गिरफ्तार कर व चोरी गया सामान तथा चोरी के रूपयो से खरीदी गई बुलेट मोटर साइकिल व तार जप्त जप्त्  किया गया है आरोपीगणो ने कम समय मे ज्यादा पैसे कमाने के लिये यह धन्धा शुरू किया था आरोपीगण करीब 5 साल से यह अपराध कर रहे है । 

जप्त किया गया मशरूक   आरोपीगणो से 8 क्विंटल तांबे का तार  एवं एक स्का‍र्पियो , एक अर्टिगा, एक मोटर साइकिल बुलेट , जप्त किया गया  । 

तरीका ए बारदा उक्त घटना का मास्टर माइंड  नसीम और रफीक अपने साथियो के साथ मिलकर किसी भी शहर के कस्बा मे जाकर तांबे वायर व मोटर वाईडिग वायर की दुकानो कि रैकी करते है  । इछावर एवं आष्टा की चोरी की घटना मे आरोपीगणो ने घटना से पहले रैकी की थी आरोपीगण बारदात करने के लिये वाहन किराये पर लेते थे एवं हर घटना मे ड्रायवर ओर वाहन बदल लेते थे ।

 अभी तक उक्त आरोपीगणो ने इछावर, आष्टा,  जिला सीहोर, कुरवाई विदिशा. कोतवाली बैतूल .बरूढ महाराष्ट्र .सावनेर महाराष्ट्र मे चोरी की बारदात करना कुबूल की है जिनसे ओर पूछताछ की जा रही है एवं अन्य 5 आरोपीयो की तलाश की जा रही है ।

नाम आरोपीगण

(1) नसीम पिता अनवर खां उम्र 35 साल निवासी 56 सी ब्लाक शारदा नगर भोपाल ।

(2) मिलन पिता ग्यारसीलाल उम्र 50 साल निवासी डी 32 चिनारवेली पिथमपुर ।

(3) नईम पिता रईस खां   निवासी ब्लूमुन कालोनी भोपाल 

(4) मनोज पिता रमेश यादव निवासी शबरीनगर बीडीएस रोड भोपाल

(5) फरीद पिता हनीफ कुरैशी उम्र 28 साल निवासी हाऊसिग बोर्ड मुरलीनगर निशातपुरा भोपाल उक्त कार्यवाही मे योगदान

टीम -01थाना इछावर -निरीक्षक उषा मरावी ,उनि अजय जोझा ,  प्र आर  626 चरणसिह . प्रआर योगेश, आरक्षक शैलेन्द्र  सिंह, आर289 धर्मेन्द्र ,आर708  फैसल खान  ,आर 774 अरूण शुक्ला ,आर  311 नरेन्द्र जाट, आर.775 सूरज मोरे, आर 723 निलेश ,आर 243 अनूप,सै 480 बिक्रमसिंह ,सै 54 अर्जुन ,सै 163 प्रेमसागर, नगर रक्षा समिति के सदस्य  विजय, जगदीश-2

थाना आष्टा- निरीक्षक पुष्पेन्द्र राठोर .उनि चन्द्रशेखर डिगा, आर शैलेन्द्र आर शिवराज ,आर हरीभजन ,आर जितेन्द्र चंद्रवंशी एव आर मलखान जिला भोपाल का सराहनीय योगदान रहा  ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages