मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खंड सीहोर द्वारा संचालित नगर विकास प्रस्फुटन समिति वार्ड क्रमांक 2 सीहोर के माध्यम से इंपीरियल पब्लिक स्कूल, ब्रह्मपुरी कॉलोनी सीहोर में वृक्षारोपण एवं नशा मुक्ति अभियान पर चित्रकला एवं निबंध भाषण प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें विकासखंड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर मुख्य रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने माल्यार्पण उपरांत कार्यक्रम का आरंभ किया और उपरोक्त विषय पर प्रकाश डाला एवं बच्चों के निबंध एवं ड्राइंग को देखा। उसके बाद विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इसके बाद, सुनील राठौर एवं अनुराग सिंह सिसोदिया जी को सम्मानित भी किया। इस समय समस्त स्टाफ एवं प्रधानाध्यापक उपस्थित थे। विजेता छात्रों को प्रतियोगिता में भाग लेने पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सीहोर द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए रूही मालवीय, शानवी भैरवे, मानस सिंह सिकरवार, आराध्या मालवीय, माधव सिंह सिकरवार, यशवर्धन मालवीय, प्रियांशी, खुशी प्रजापति , रितिका सिंह, नम्रता मेवाड़ा, अजय परमार, लोकेश प्रजापति, नितेश जांगड़ा रीतिशा मालवीय, अभिलाषा त्रिपाठी, अंजलि मालवीय, कशिश मालवीय, निधि सेंगर अंत में कार्यक्रम में नशामुक्ति एवं वृक्षारोपण पर सभी बच्चों को शपथ दिलाई गई। भारत सिंह सिसोदिया संचालक महोदय ने आभार कर कार्यक्रम का समापन किया।
No comments:
Post a Comment