म. प्र. स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी का आयोजन
म.प्र. राज्य के 67वें स्थापना दिवस पर म.प्र. जन अभियान परिषद सीहोर द्वारा नगर में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया ।
जिला समन्वयक श्रीमती पारुल उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी उदय भिड़े, विकासखंड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य आर.के. बांगरे, आवासीय विद्यालय प्राचार्य आलोक शर्मा ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी को शास. आवासीय विद्यालय भोपाल नाका सीहोर से आरम्भ कर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पर समाप्त की।
कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी गयी। कलेक्टर महोदय, मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुंचा सनोवर, अनुविभागीय अधिकारी अमन मिश्रा ने सभी को म.प्र. स्थापना दिवस की शुभकामना दी।
जन अभियान परिषद द्वारा जिले के कई ग्रामों व नगरों में भी प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से प्रभात फेरी निकाली गई।
इस कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी,कर्मचारी, अध्यापक विद्यालय के छात्र-छात्राएं, मेंटर, ग्राम/नगर विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य, नवांकुर संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित 500 से अधिक व्यक्ति उपस्थित रहे। समापन में विकासखण्ड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर ने उपस्थित सभी जनों को धन्यवाद व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment