एकता दौड़ का हुआ आयोजन - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, October 31, 2022

एकता दौड़ का हुआ आयोजन

 



एकता दौड़ का हुआ आयोजन



सीहोर में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं जिला प्रशासन के माध्यम से सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में एकता दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक  मयंक अवस्थी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर हर्ष सिंह, अनुविभागीय अधिकारी  अमन मिश्रा, जिला समन्वयक श्रीमती पारुल उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी  उदय भिड़े, जिला खेल अधिकारी  इलियास, विकासखंड समन्वयक  प्रदीप सिंह सेंगर, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य  आर के बांगरे, आवासीय विद्यालय प्राचार्य  आलोक शर्मा, समस्त अधिकारियों ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हर साल 31 अक्टूबर के दिन राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है. साल 2014 से इस दिन को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के दिन मनाया जा रहा है जिन्होंने देश की आजादी के बाद रजवाड़ों के भारत में विलय एवं राजनीतिक एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और अखंड भारत की नींव रखी थी। एकता दौड़ आवासीय विद्यालय से प्रारंभ होकर इंग्लिश पुरा कोतवाली चौराहा मेन बाजार होते हुए बाल बिहार मैदान पर  अवस्थी जी द्वारा उपस्थित जनसमूह को एकता की शपथ दिलाकर समापन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी,कर्मचारी, अध्यापक विद्यालय के छात्र-छात्राएं, नगर विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य एवं नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages