मुख्यमंत्री ने 102 करोड़ रूपए की लागत की सिंचाई योजना से नागरिकों को अवगत कराया
जनसेवा शिविर में कोई भी पात्र व्यक्ति लाभान्वित होने से वंचित नहीं रहेगा-मुख्यमंत्री चौहान
मुख्यमंत्री ने जनसेवा शिविर में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए
सीहोर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विकासखंड की ग्राम पंचायत गादर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम में उदघोषणा करते हुए नवीन स्वीकृत 102 करोड़ रूपए की लागत की सिंचाई योजना से नागरिकों को अवगत कराया। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि नर्मदा नदी से पाइप लाइन के द्वारा मोटरों के माध्यम से किसानों को सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। ऐसे किसान जिनकी जमीन ढाई-ढाई हेक्टेयर है। उन्हें इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। खासकर वे किसान जिन्हें वारना नहर से पानी नहीं मिल पा रहा है उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान ने ग्राम पंचायत गादर में आयोजित जनसेवा शिविर में ग्रामवासियों से कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभान्वित होने से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घर-घर जाकर पात्र हितग्राहियों को ढूंढकर पता करें और उन्हें लाभान्वित करें। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री चौहान को मूक बाधिर रजित चौहान ने अपनी समस्या से अवगत कराया और योजना तहत लाभ दिलाने की बात कही। जिस पर मुख्यमंत्री ने मौके पर ही संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि हितग्राही को शीघ्र ही लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री चौहान ने जनसेवा शिविर में प्राप्त 98 आवेदनों पर कार्यवाही करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री को कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने पूर्व में आयोजित किए गए शिविरों में प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी दी। मुख्यमंत्री चौहान ने इसके पूर्व ग्राम पंचायत गादर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं कन्या पूजन के साथ किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप स्वीकृति पत्र प्रदाय किए। इस मौके सांसद रमाकांत भार्गव, भी मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment