सीहोर की बेटी ने हासिल किया मिस मध्यप्रदेश का सेकण्ड रनर अप का ताज
सीहोर। नगर के पूर्व पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष राम प्रकाश चौधरी की 20 वर्षीय सुपुत्री रिया को मिस मध्यप्रदेश का सेकण्ड रनर अप के ताज से नवाजा गया है।
जबकि मिस मध्य प्रदेश ग्लैम कनक गोस्वामी राही और फर्स्ट रनर अप कनिका कुकरेती को मिला।
रिया बीकॉम की डिग्री कर रही है साथ ही रिया एक क्लासिकल डांसर है, वह फि़ल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर एवं एक्टर का काम भी करती है, रिया को मांडला आर्ट करने का भी शौक़ है और कई बच्चियों को डांस का प्रशिक्षण दे रही है साथ ही बाइक रेसिंग का भी शोक रखती है।
रिया ने बताया कि एनसीएफआई में मेरी वाइल्डकार्ड एंट्री हुई, मैं क़ाफ़ी एक्साइटेड थीं, और नर्वस भी क्यूँकि ये मेरे लिए एक नया अनुभव था। इससे पहले मैं सिर्फ एक्टिंग और डांस पर फ़ोकस किया करती थी। ग्रुमिंग क्लास के लिए मैं रोज़ 2 घंटे सीहोर से भोपाल बस से ट्रैवल किया करती थी, इसमें परिवार का पूरा सपोर्ट मिलता था।
मैं अपनी जीत का श्रेय अपनी बहन और माँ को देती हूँ, मेरी बहन के मार्ग दर्शन के कारण ही आज यह किताब हासिल कर पाई।
हमारे संवाद्दाता ने जब रिया से सवाल किया कि अगर आपको दुनिया की सबसे बुद्धिमान या स्वस्थ महिला बनने का मौका मिले, तो आप क्या चुनेंगे?
रिया ने उत्तर दिया कि मैं सबसे पहले एक स्वस्थ महिला बनना पसंद करूंगी क्योंकि एक स्वस्थ महिला सबसे बुद्धिमान व्यक्ति हो सकती है लेकिन एक अस्वस्थ महिला कभी भी सबसे बुद्धिमान व्यक्ति नहीं हो सकती। अगर हमारा स्वास्थ अच्छा रहेगा तब हम आगे बढ़ेंगे और अपने सपनों को पूरा कर पाएंगे, स्वस्थ अच्छा तो सब अच्छा।
रिया की इस उपलब्धि पर सभी ने उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
No comments:
Post a Comment