स्वैच्छिक संस्थाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण
म.प्र. जनअभियान परिषद, जिला सीहोर द्वारा आज स्वैच्छिक संस्थाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन श्री राधाकृष्ण मोदी सरस्वती शिशु मंदिर, अदालत के पीछे, सीहोर में किया गया।
कार्यक्रम में अमिताभ श्रीवास्तव, संभाग प्रभारी भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, वरूण आचार्य, संभाग समन्वयक, भोपाल, श्रीमती पारुल उपाध्याय, जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद एवं भगवत शरण लोधी, संतोष नागपुरे, श्रीमती बीलू भिलवारे विकासखंड समन्वयक उपस्थित रहे।
अतिथिगण द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथिगण का पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल से स्वागत किया गया।
वरुण आचार्य ने सामाजिक क्षेत्र में जन अभियान परिषद एवं स्वैच्छिक संस्थाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए जन अभियान परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं के उद्देश्य, उनकी संरचना एवं प्रबंधन विषय पर विस्तार से समझाया। साथ ही संस्थाओं के दस्तावेजीकरण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा स्वैच्छिक संस्थाओं के महत्वपूर्ण अधिनियमों में पंजीयन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। स्वैच्छिक संस्थाओं के लिए विभिन्न प्रकार के पंजीयन क्यों आवश्यक है, इसके बारे में विस्तार से बताया। साथ ही निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के बारे में बताया।
श्रीमती पारुल उपाध्याय, जिला समन्वयक द्वारा म.प्र. जन अभियान परिषद् की रूपरेखा एवं की जा रही गतिविधि के बारे में बताया। साथ ही अपील की कि जिले की जितनी भी स्वयंसेवी संस्थाएं है, वो संस्था का जन अभियान परिषद में अपना पंजीयन अवश्य करावेंं।
भगवत शरण लोधी, श्रीमती बीलू भिलवारे, संतोष नागपुरे द्वारा निर्धारित सत्र अनुसार प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा एवं आभार व्यक्त भगवतशरण लोधी ने किया।
कार्यक्रम में स्वैच्छिक संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Nice
ReplyDelete