राशन दुकानों की काला बाजारी रोकने के लिए महत्वपूर्ण पहल - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, October 18, 2022

राशन दुकानों की काला बाजारी रोकने के लिए महत्वपूर्ण पहल

 

राशन दुकानों की काला बाजारी रोकने के लिए महत्वपूर्ण पहल




सीहोर - ई-केवायसी डाटा वेस मोबाइल में दर्ज कराने का अभियान 30 नवम्बर तक किया जाना है। राशन दुकानों की काला बाजारी रोकने के लिए यह महत्वपूर्ण पहल, इसके लिए एनएफएसए के अंतर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों के ई-केवायसी एवं डाटा वेस में मोबाइल नम्बर दर्ज करने के लिए 19 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक अभियान चलाया जाएगा। ई-केवायसी सत्यापन होने पर वन नेशन - वन राशन कार्ड के तहत समूचे देश में किसी भी शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त करने की सुविधा होगी।

 वही खादय विभाग ने बताया कि वास्तविक पात्र हितग्राही की पहचान सुनिश्चित करने के लिए इस  अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें हकदारी अनुसार सामग्री का प्रदायगी हितग्राही किया जाना और सूचना, ओएनओआर के तहत किसी भी उचित मूल्य की दुकान से राशन प्राप्त करने में सुविधा प्रदान की जाएगी और साथ ही अपात्र एवं अस्त्विहीन हितग्राहियों का विलोपन कर नवीन हितग्राही जोड़ने का लक्ष्य भी  रखा गया हैं। इसके लिए पात्र हितग्राहियों को ई-केवायसी कराने की सुविधा उचित मूल्य की  दुकानों पर लगाई गई  पीओएस मशीन से नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई है। उचित मूल्य दुकान पर हितग्राही द्वारा अपना आधार कार्ड ले जाकर ई-केवायसी करा सकता है। वृद्ध एवं शारीरिक से अक्षम दिव्यांग का केवायसी विक्रेता द्वारा घर पर जाकर किया जाएगा। ओर  जिन हितग्राहियों की वायोमेट्रिक सत्यापन विफल होने के कारण ई-केवायसी नहीं हुई है उन हितग्राहियों को आधार पंजीयन केन्द्र में जाकर वायोमेट्रिक अपग्रेडेशन की कार्यवाही की जाए। हितग्राहियों को राशन प्राप्त करते समय पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाते समय उसकी आवाज सुनें और मिलान करें कि आपके नाम से कितनी मात्रा में राशन जारी हुआ है इसके अलावा राशन प्राप्त करने पर पीओएस मशीन से निकलने वाली पर्ची प्राप्त कर उसमें अंकित राशन की मात्रा का मिलान करें। अपने मोबाइल नम्बर की पीओएस मशीन पर सही एंट्री करायें और प्राप्त राशन की का मिलान मोबाइल पर प्राप्त होने वाले एसएमएस से भी किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages