भाजपा नेता ने मारा पटवारी को थप्पड़
सीहोर - बुधनी में भाजपा नेता मारा पटवारी को थप्पड़ नेता पर f.i.r. दर्ज नही होने नाराज मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने बुदनी एसडीएम को दिया ज्ञापन
सीहोर - बुदनी आज दिनांक 18 अक्टूबर को मिली जानकारी के अनुसार बुधनी के ग्राम बकतरा निवासी, भाजपा नेता अमरदीप चौहान द्वारा पटवारी अरुण गोयल को थप्पड़ मारने और अमर्यादित भाषा ओर साथ ही जातिसूचक शब्दों के प्रयोग करने के मामले में फरियादी पटवारी ने शाहगंज थाने में आवेदन दिया जिसकी अभी तक एफ आई आर दर्ज नहीं हुई जिसको लेकर आक्रोशित मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने शाहगंज थाना पहुंचकर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की एवं एसडीएम बुधनी राधेश्याम बघेल को एक ज्ञापन देकर कहा कि अगर कल तक एफ आई आर दर्ज नहीं हुई तो सभी पटवारी काम छोड़ कर अपने बस्ते जमा कर आंदोलन करेंगे दरसअल 16 अक्टूबर को भोपाल में गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम था जिसमे बसों के द्वारा गृह मन्त्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को ले जाना था इस दौरान बस में ले जाते समय बस के अंदर भाजपा नेता और पटवारी के बीच उपरोक्त घटना घट गई जिसके बाद पटवारी ने शाहगंज थाने पहुंचकर आवेदन दिया था जिसमें अभी तक एफ आई आर दर्ज नहीं हो सकी है। अब नाराज पटवारियों ने भाजपा पर अगर कार्यवाही नही हुई तो दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
No comments:
Post a Comment