अवैध गांजे के पेड़ किये जब्त
खंडवा - पुलिस ने पकड़ा खेत में 1क्विंटल 83किलो 450ग्राम किलो गांजे के पेड़ 4 किलो 800ग्राम सूखा गांजा जब्त किया खंडवा जिले के जावर थाना पुलिस ने चीचली बुजुर्ग गांव से गांजे के पेड़ और सूखा गांजा किया जब्त दरअसल पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में अवैध शराब , मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान के तहत जावर पुलिस ने चीचली बुजुर्ग में कार्रवाई की। जावर थाना प्रभारी शिवराम जाट ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी, कि चीचली में अवैध तरीके से गांजे की खेती की जा रही है। जिसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा गया। जहां ग्राम चीचली में आरोपी कालू पिता अजय भिलाला के खेत से 209 हरे गांजे के पेड़ जिनका वजन 1 क्विटल 83 किलो 450ग्राम है।ओर मौके से 4किलो 800 ग्राम सूखा गांजा जब्त किया है। एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment