फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत साफ सफाई
सीहोर:- आज आर. ए. के कृषि महाविद्यालय सीहोर द्वारा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में "फिट इंडिया फ्रीडम रन" स्वच्छ भारत अभियान”के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर से इंदौर नाका तक स्वच्छता का सन्देश देते हुए हाथो में बैनर एवं तख्ती लेकर रैली निकली गयी तत्पश्चात पुरातात्विक धरोहर कुँवर चैन सिंह की छतरी में स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के चलते हाथो में झाड़ू लेकर साफ सफाई का कार्य किया गया I साथ ही दशहराबाग में स्वच्छता का संदेश जन जन तक पहुंचाया गया I गतिविधि में स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डी.के रैदास द्वारा किया I गतिविधि का नेतृत्व वरिष्ट स्वयंसेवक कु. आस्था राठौर, धृति देवड़ा, रितु चंद्रवंशी, सूफिया, शिवम शर्मा, संतोष, शुमैला, सानिया, श्रुति तोमर, तनु, श्रृष्टि, अलीशा, तथा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के स्वयंसेवक उपस्थित रहेI
No comments:
Post a Comment