दानिश ने जीता ब्रांज मैडम
सीहोर जिले के बुधनी के दानिश ने जीता ब्रांज मैडल प्रदेश के दतिया में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में बुधनी नगर के दानिश को ब्रांज पदक प्राप्त हुआ जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक कुश्ती प्रतियोगिता प्रदेश के दतिया में आयोजित हुई उसमें सीहोर जिले के बुधनी के दानिश ने 65 किलोग्राम में भाग लिया और और उनका मुकाबला काफी सफलतापूर्वक रहा पहला मुकाबला ललितपुर के पहलवान के साथ हुआ जो उन्होंने पाईंट के आधार से दानिश ने यह मुकाबला जीत लिया दूसरा मुकाबला जबलपुर के पहलवान को चित करके फाइनल में एंट्री हुई फाइनल मुकाबला उज्जैन के पहलवान के साथ बड़ी उठापटक वाला चला जिससे बुधनी के दानिश को ब्रांज पदक प्राप्त हुआ यह पहलवान बुदनी के इंडोर कुश्ती हाल में प्रैक्टिस करते है इसकी जानकारी मिलते ही नगर के पहलवानों में खुशी की लहर है और सभी लोगों ने दानिश और परिवार और उनके कोच को बधाई दी ।
No comments:
Post a Comment