दानिश ने जीता ब्रांज मैडम सीहोर जिले के बुधनी के दानिश ने जीता ब्रांज मैडल प्रदेश के दतिया में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में बुधनी नगर के दानिश को ब्रांज पदक प्राप्त हुआ जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक कुश्ती प्रतियोगिता प्रदेश के दतिया में आयोजित हुई उसमें सीहोर जिले के बुधनी के दानिश ने 65 किलोग्राम में भाग लिया और और उनका मुकाबला काफी सफलतापूर्वक रहा पहला मुकाबला ललितपुर के पहलवान के साथ हुआ जो उन्होंने पाईंट के आधार से दानिश ने यह मुकाबला जीत लिया दूसरा मुकाबला जबलपुर के पहलवान को चित करके फाइनल में एंट्री हुई फाइनल मुकाबला उज्जैन के पहलवान के साथ बड़ी उठापटक वाला चला जिससे बुधनी के दानिश को ब्रांज पदक प्राप्त हुआ यह पहलवान बुदनी के इंडोर कुश्ती हाल में प्रैक्टिस करते है इसकी जानकारी मिलते ही नगर के पहलवानों में खुशी की लहर है और सभी लोगों ने दानिश और परिवार और उनके कोच को बधाई दी । - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, October 20, 2022

दानिश ने जीता ब्रांज मैडम सीहोर जिले के बुधनी के दानिश ने जीता ब्रांज मैडल प्रदेश के दतिया में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में बुधनी नगर के दानिश को ब्रांज पदक प्राप्त हुआ जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक कुश्ती प्रतियोगिता प्रदेश के दतिया में आयोजित हुई उसमें सीहोर जिले के बुधनी के दानिश ने 65 किलोग्राम में भाग लिया और और उनका मुकाबला काफी सफलतापूर्वक रहा पहला मुकाबला ललितपुर के पहलवान के साथ हुआ जो उन्होंने पाईंट के आधार से दानिश ने यह मुकाबला जीत लिया दूसरा मुकाबला जबलपुर के पहलवान को चित करके फाइनल में एंट्री हुई फाइनल मुकाबला उज्जैन के पहलवान के साथ बड़ी उठापटक वाला चला जिससे बुधनी के दानिश को ब्रांज पदक प्राप्त हुआ यह पहलवान बुदनी के इंडोर कुश्ती हाल में प्रैक्टिस करते है इसकी जानकारी मिलते ही नगर के पहलवानों में खुशी की लहर है और सभी लोगों ने दानिश और परिवार और उनके कोच को बधाई दी ।

 

दानिश ने जीता ब्रांज मैडम 



सीहोर जिले के बुधनी के दानिश ने जीता ब्रांज मैडल  प्रदेश के  दतिया में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में बुधनी नगर के दानिश को ब्रांज पदक प्राप्त हुआ जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक कुश्ती प्रतियोगिता प्रदेश के  दतिया में आयोजित हुई उसमें सीहोर जिले के  बुधनी के दानिश ने 65 किलोग्राम में भाग लिया और और उनका मुकाबला काफी सफलतापूर्वक रहा पहला मुकाबला ललितपुर के पहलवान के साथ हुआ जो उन्होंने पाईंट के आधार से दानिश ने यह मुकाबला जीत लिया दूसरा मुकाबला जबलपुर के पहलवान को चित करके फाइनल में एंट्री हुई फाइनल मुकाबला उज्जैन के पहलवान के साथ बड़ी उठापटक वाला चला  जिससे बुधनी के दानिश को ब्रांज पदक प्राप्त हुआ यह पहलवान बुदनी के इंडोर कुश्ती हाल में प्रैक्टिस करते है इसकी जानकारी मिलते ही नगर के पहलवानों में खुशी की लहर है और सभी लोगों ने दानिश  और परिवार और उनके कोच को बधाई दी ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages