काउंसलिंग से करियर के चयन में छात्रों को मिल रही है मदद
प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है लेकिन सभी सफल नहीं हो पाते। जीवन में सफलता के लिए सही समय पर सही कैरियर का चुनाव आवश्यक है। कई बार अनेक छात्र इस बात को लेकर दुविधा में रहते हैं कि उन्हें कौन सा विषय या करियर चुनना चाहिए। वे कैरियर के चुनाव के बारे में निर्णय नहीं ले पाते। छात्रों की इसी समस्या को देखते हुए उनके भविष्य को उज्जवल और सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग की जा रही है।
जिला रोजगार अधिकारी श्याम धुर्वे ने जानकारी दी कि सीहोर जिले के सभी शासकीय स्कूलों में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा कैरियर काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है। जिले के स्कूलों के लिए कैलेण्डर बनाकर छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग कराई जा रही है। इसके लिए अनेक करियर काउंसलर को अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के सार्थक परिणाम आ रहे हैं। काउंसलर द्वारा काउंसलिंग के उपरांत छात्र अपने कैरियर के बारे में निर्णय ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि मॉडल स्कूल आष्टा, सिद्दीकगंज तथा हाई स्कूल दोराहा में कैरियर काउंसलिंग आयोजित की गई। काउंसलर ने करियर को लेकर छात्रों की दुविधा का समाधान कर मार्गदर्शन किया।
लक्ष्य निर्धारण में काउंसलर की मदद
अगर कोई छात्र करियर को लेकर दुविधा में है तो वह अपने जीवन में कोई लक्ष्य तय नहीं कर पाएगा। लेकिन अगर छात्र एक अच्छे करियर काउंसलर की मदद लेता है तो वह अपने सभी दुविधाओं को दूर करे सही लक्ष्य तय करता है। सही समय में सही दिशा मिल जाए तो वह अपने लक्ष्य की दृढ़ता से बढ़ता है। एक बार लक्ष्य तय हो जाने के बाद छात्र को उस पर काम करने के लिए पूरी निष्ठा के साथ परिश्रम की जरूरत होती है।
गलत करियर चुनने से बचना
कई बार देखा गया है कि ऐसे कई छात्र होते है जो अपने किसी मित्र, सहपाठी या रिश्तेदार के कहने पर करियर का चुनाव कर लेते है। गलत करियर में जब काफी समय निकल जाता है तब उन्हें एहसास होता है कि वे तो किसी और जगह जाना चाहते थे लेकिन गलती से इस करियर में आ गये है। अगर गलत करियर चुनकर अपना समय और पैसा बर्बाद करने से बेहतर है कि पहले ही करियर काउंसलिंग की सलाह ली जाए।
No comments:
Post a Comment