सीहोर सर्व ब्राह्मण परशुराम सेना ने गृहमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, October 15, 2022

सीहोर सर्व ब्राह्मण परशुराम सेना ने गृहमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

 



हिन्दुत्व को ठेस पहुंचाने वाली फिल्म पर लगे रोक,निर्माता-निर्देशक पर हो कठोर कार्यवाही-पं.वीरेन्द्र शर्मा

सीहोर - सर्व ब्राह्मण परशुराम सेना के तत्वाधान में डॉ नरोत्तम मिश्रा के नाम कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच संयुक्त कलेक्अर वन्दना राजपूत को ज्ञापन सौंपा। पं.विरेन्द्र शर्मा ने ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया कि  हाल ही में रिलिज हो रही आदि पुरुष फिल्म का हम पुरजोर विरोध करते हैं। क्योंकि उक्त फिल्म में  भगवान श्रीमाराम जी, हनुमान जी एवं रावण के चरित्र को जिस तरह दर्शाया गया है वह हिन्दु धर्म शास्त्रों एवं पुराणों के पूर्णता विपरीत है। सर्व ब्राह्मण परशुराम सेना हिंदू सामाजिक बंधु इसका पुरजोर विरोध करते है व गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा  से आग्रह करते हैं, हिन्दुओं को ठेस पहुचाने वाली उक्त फिल्म पर   मध्यप्रदेश सहित पूरे भारत में बैन किया जाए एवं धार्मिक ग्रंथों का गलत तरिके से दर्शाने वाले इस फिल्म के निर्माता ओम रावत व निर्देशक पर धर्म विरोधी एवं देश द्रोही का मुकदमा कायम कर कठोर कार्यवाही की जावे, ताकि भविष्य में कोई भी हिन्दु धर्म के प्रति ऐसा दुष्यहास करने की चेष्ठा भी ना कर सके। साथ ही चैतावनी भी दी है कि यदि उक्त अनरगल फिल्म पर रोक नही लगाई गई तो परशुराम सेना उग्र आन्दोलन करेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जिसमें जिला अध्यक्ष पंडित वीरेंद्र शर्मा, मनीष शर्मा, मोनू पांडे, दिनेश तिवारी, रितेश पांडे, नमन व्यास, राज शर्मा, प्रणव शर्मा, लोकेंद्र मेवाड़ा, सुनील मेवाड़ा, भगवान सिंह मेवाड़ा, पंकज मेवाड़ा, सचिन राठौर, नट्टु राठौर, रवि पटेल, मनीष मेवाड़ा, अखिलेश पटेल, रोहित, गौरव, बृजेश, दीपक मेवाड़ा, धर्मेंद्र वर्मा, देवराज वर्मा, घनश्याम वर्मा, ललित मेवाड़ा, रितिक मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में परशुराम सेना के सदस्यगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages