सीहोर नर्मदा पानी कब दोगे शिवराज मामा, सीहोर में कोई बड़ा उद्योग लगावा दो,करंट मार रहे बिजली बिल,दाम तो कम करवा दो - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, October 15, 2022

सीहोर नर्मदा पानी कब दोगे शिवराज मामा, सीहोर में कोई बड़ा उद्योग लगावा दो,करंट मार रहे बिजली बिल,दाम तो कम करवा दो

 


नर्मदा पानी कब दोगे मामा सीहोर में कोई बड़ा उद्योग
लगावा दो,करंट मार रहे बिजली बिल,दाम तो कम करवा दो


बोली हर घर हर द्वार दस्तक अभियान के दौरान अवंतिपुरा की जनता
गौरव सन्नी महाजन ने ग्रामवासियों से चौपाल पर जानी समस्याएं

सीहोर। मामा शिवराज  नर्मदा का पानी कब आएगा सिचाई नहीं होने से फसले खराब हो रही है। बिजली के बिल हजारों रूपये की राशि में आ रहे है जीना मुश्किल हो गया है बिजली के दाम कम करवा दिजीए। बेरोजगार है बुधनी के तरह सीहेार में भी कोई बड़ी उद्योग लगवा दिजीए उक्त बात अवंतिपुरा के ग्रामवासियों ने हर घर हर द्वार दस्तक अभियान के दौरान गौरव सन्नी महाजन के साथ गांव पहुंचे कार्यकर्ताओं के पास दर्ज कराई।

विधानसभा क्षेत्र सीहेार में गौरव सन्नी महाजन के द्वारा 11 सूत्रीय समस्याओं और मांगों को लेकर हर घर हर द्वार दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कार्यकर्ता अवंतिपुरा गांव पहुंचे। ग्रामीणों के द्वारा गौरव सन्नी महाजन का भव्य स्वागत किया गया। महाजन ने घर घर पहुंचकर ग्रामीण परिवारों सहित युवाओं किसानों महिलाओं से विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की।
गौरव सन्नी महाजन ने कहा की सीहोर क्षेत्र में गेंहूं की फसल का उत्पादन पूरे भारत वर्ष में सर्वाधिक है इस बाद भी सीहोर में कोई भी उद्योग नहीं है नर्मदा पानी का भी एक दशक से किसान और शहरी नागरिक इंतजार कर रहे है। किसानों को सिचाई और शहरी नागरिकों के लिए पीने का पानी नहीं मिल रहा है तो इधर उद्योग नही होने से विधानसभा क्षेत्र के युवा बेरोजगार है। जनहित में माँ नर्मदा का जल उपलब्ध कराया जाए और बिजली की दरों में कमी भी की जाए जिस से गरीबों को राहत मिले। उद्योग लगाए जाए जिस से बेरोजगारी कम हो और युवाओं को रोजगार प्राप्त हो।

अभियान के दौरान गोविंद पहलवान राठौर, तुलसीराम राठौर, राजेश यादव, विनोद यादव,कमल प्रजापति, बिल्लू जोशी, दिनेश चावड़ा, अज्जू खत्री, संजय मिश्रा, संजय यादव, हेमंत यादव, रवि यादव, धमेंद्र नामदेव, अशोक मेवाड़ा, संतोश मेवाड़ा, जितेंद्र मेवाड़ा, भूपेद्र मेवाड़ा, विकास मेवाड़ा, नरेद्र मेवाड़ा, प्रदीप मेवाड़ा, सचिन मेवाड़ा, रोहित मेवाड़ा, निखिल मेवाड़ा, कमल मेवाड़ा, सुनील मेवाड़ा, अरूण मेवाड़ा, जयपाल मेवाड़ा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages