सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया महाविद्यालयराष्ट्रीय खेल दिवस पुरस्कार वितरण समारोह - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, August 31, 2025

सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया महाविद्यालयराष्ट्रीय खेल दिवस पुरस्कार वितरण समारोह

सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया महाविद्यालय
राष्ट्रीय खेल दिवस पुरस्कार वितरण समारोह 
सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया महाविद्यालय, बुरहानपुर में 29 अगस्त को "राष्ट्रीय खेल दिवस" बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में खो खो कबड्डी और बैडमिंटन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत पुष्प गुच्छ से हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर बुरहानपुर नगर की प्रथम नागरिक,महापौर श्रीमती माधुरी पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। साथ ही पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल, प्रबंधन समिति के  वरिष्ठ सदस्य श्री मंसूर भाई सेवक, महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. तालिब युसूफ तथा प्राचार्य मोहम्मद इस्माइल बफाती मंचासीन रहे।
मुख्य अतिथि  माधुरी पटेल ने अपने उद्बोधन में खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि मानसिक दृढ़ता, अनुशासन और टीम भावना का भी विकास करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य में ऊँचाइयों को छूने और समाज व राष्ट्र का गौरव बढ़ाने की प्रेरणा दी।
पूर्व महापौर अतुल पटेल ने युवाओं से खेलों को पढ़ाई के साथ संतुलित रूप से अपनाने का आग्रह किया।
 मंसूर भाई सेवक ने खिलाड़ियों की मेहनत और लगन की सराहना की। 
वहीं डॉ. तालिब युसूफ ने महाविद्यालय की ओर से खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। 
प्राचार्य मोहम्मद इस्माइल बफाती ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और यही कारण है कि महाविद्यालय में खेल गतिविधियों को विशेष स्थान दिया जाता है।
प्रबंध समिति सचिव  मुल्ला अली असगर टाकलीवाला जी ने कहा युवा शक्ति ही राष्ट्र की वास्तविक पूंजी है, और खेलों के माध्यम से ही युवा अपनी प्रतिभा और सामर्थ्य को चरम तक पहुँचा सकते हैं। खेल समारोह के सफल आयोजन पर महाविद्यालय स्टाॅफ व विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की।
पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न खेलों – कबड्डी में प्रथम स्थान बी.काॅम से कैप्टन समीर अली, बैडमिंटन पुरुष में प्रथम स्थान बी.काॅम से हुसैन धारणीवाला ओर महिला बैडमिंटन में प्रथम स्थान बी.काॅम से फातिमा आमला , खो खो में प्रथम स्थान बी.एस.सी कप्तान समरीन अंसारी ने प्राप्त किया। खिलाड़ियों को  प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। पुरस्कार प्राप्त करते समय विद्यार्थियों का उत्साह और उल्लास देखने योग्य था।
महाविद्यालय में पधारे अतिथियों व प्रबंध समिति सदस्य द्वारा एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम  एक पेड़ मां के नाम का भी आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों  व एनएसएस इकाई प्रभारी प्रो.अशोक जाधव‌ व स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
खेल समिति सदस्य  फैजान खान, प्रो. शबनम कौसर, प्रो. अजहरुद्दीन, प्रो. शीतल सुगंधी, प्रो.अब्दुल फैजान व स्पोर्ट्स ऑफिसर  उमेश प्रजापति 
महाविद्यालय से  राम जाधव, प्रो. जयश्री जाधव,प्रो. मोहम्मद शाकिर तिगाला, डॉ.सविता मिश्रा, प्रो. निकहत यासमीन,प्रो. रितु मालवीय, प्रो. रेहान शेख, डॉ.फरजाना अंसारी, प्रो. शीतल सुगंधी, प्रो. मुस्कान कैथवास,प्रो. श्रद्धा पारेक,  प्रमिला सुरजीवाला‌, कु.हवरा शाकिर व‌ अन्य स्टाॅफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर जेहरा उज्जैन वाला एवं आभार प्रोफेसर शाग्गफिन मिर्जा ने दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages