न्यायाधीशगण द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की पंच-ज योजना के अंतर्गत माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रकाश चंद्र आर्य की गरिमामयी उपस्थिति में जिला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर द्वारा दिनांक 29 जून 2025 को ग्राम अलहदाखेड़ी इछावर रोड पर प्रस्तावित नवीन जिला न्यायालय भवन सीहोर की रिक्त भूमि पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश प्रकाश चंद्र आर्य के साथ प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय वैभव मण्डलोई, विशेष न्यायाधीश हेमंत जोशी, जिला न्यायाधीश संजय गोयल, जिला न्यायाधीश एम के वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनीता गुप्ता, न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वप्नश्री सिंह, न्यायाधीश दीपेंद्र मालू, अन्य न्यायाधीशगण, जिला वन मंडलाधिकारी सीहोर मगन सिंह डावर, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राधेश्याम यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीशान खान, न्यायालय अधीक्षक सपना शर्मा, लीड बैंक मैनेजर जयदीप भट्टाचार्य, म.प्र.जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर, युवा विकास मंडल, समर्थन एनजीओ प्रतिनिधिगण, सामाजिक कार्यकर्ता, मुख्यालय सीहोर के पैनल एवं अन्य अधिवक्तागण लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स, विभिन्न विभागों के अधिकारी गण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेन्टियर्स आदि उपस्थित रहे।
उक्त अभियान के अंतर्गत माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश प्रकाश चंद्र आर्य द्वारा प्रस्तावित जिला न्यायालय भवन सीहोर की रिक्त भूमि पर पौधारोपण किया गया तथा मुख्यालय पर पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स तथा कर्मचारीगण द्वारा भी उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुये रिक्त भूमि परिसर में विभिन्न स्थानों पर लगभग 500 पौधे रोपित किये गये। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाते हुए सभी से यह आव्हान किया गया कि वह पौधारोपण के साथ उसकी देखभाल भी सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment