आचार्य शंकर के जीवन दर्शन से प्रेरणा लें: अरुषेन्द्र शर्मा
आदिगुरु शंकराचार्य जयंती पर व्याख्यान माला कार्यक्रम का आयोजन
सीहोर: मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सीहोर जिला सीहोर द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर में आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती के उपलक्ष्य में व्याख्यानमाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता अरुषेन्द्र शर्मा राष्ट्रीय सदस्य, स्वदेशी जागरण मंच एवं विशेष अतिथि पारुल उपाध्याय जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद जिला सीहोर, प्रदीप सिंह सेंगर विकासखंड समन्वयक, म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड सीहोर मुख्य रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ आदि गुरु शंकराचार्य के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
मुख्यातिथि अरुषेन्द्र शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में आदिगुरु शंकराचार्य के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आचार्य शंकर ने भारत की चार दिशाओं में चार प्रमुख मठों (मठ) की स्थापना की जो सनातन संस्कृति का केंद्र बिंदु है। आदि गुरु शंकराचार्य का भारतीय दर्शन और संस्कृति पर गहरा प्रभाव है। उन्हें हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण गुरुओं और दार्शनिकों में से एक माना जाता है। उनकी शिक्षाएं आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं और अद्वैत वेदांत भारतीय चिंतन का एक अभिन्न अंग बना हुआ है। जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में समरसता स्थापित कर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम मे पारुल उपाध्याय द्वारा आदिगुरु शंकराचार्य के जीवन दर्शन एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया साथ ही जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत उपस्थित प्रतिभागियों को जल संरक्षण का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम के उद्देश्य के विषय में विकासखंड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर द्वारा अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता जगदीश दुबे एवं आभार प्रदर्शन विदोष गौर ने किया।
इस अवसर पर परामर्शदाता, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, परिषद की नवांकुर एवं प्रस्फुटन संस्थाओं के प्रतिनिधि, वरिष्ठ जन, सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राएं गण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment