जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम खंडवा में स्टॉप डेम निर्माण का शुभारंभ - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, April 24, 2025

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम खंडवा में स्टॉप डेम निर्माण का शुभारंभ

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम खंडवा में स्टॉप डेम निर्माण का शुभारंभ
राज्य शासन के निर्देशानुसार सीहोर जिले के ग्राम खण्डवा मे म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड सीहोर एवं ग्राम पंचायत द्वारा 30 मार्च से 30 जून 25 तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ग्राम खण्डवा में जल संरक्षण से संबंधित स्टॉप डेम कार्य का शुभारंभ कर गतिविधियां आयोजित की गई हैं। अभियान के तहत आमजन को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए दीवार लेखन, जागरूकता रैली, पोस्टर बैनर, ग्राम सभाएं, शपथ सहित अनेकों गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। अभियान के तहत ग्राम में जल स्त्रोतों की साफ-सफाई सहित अनेक कार्य किए जा रहे हैं तथा नागरिकों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई जा रही है।

           उल्लेखनीय है कि जल गंगा संवर्धन अभियान का प्रमुख उद्देश्य जनभागीदारी से जल संरक्षण तथा संवर्धन सुनिश्चित करना है। इस अभियान के अन्तर्गत समाज की भागीदारी तथा और विभिन्न सहयोगी विभागो की समेकित पहल से मुख्यत जल संरक्षण संरचनाओं के निर्माण, भूजल संवर्धन, पूर्व से मौजूद जल संग्रहण संरचनाओं की साफ सफाई एवं जीर्णोद्धार करना है। इसके साथ ही जल स्त्रोत में प्रदूषण कम करना, साफ सफाई करना, पौधरोपण के कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ ही जल संरक्षण एवं जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में खंडवा सरपंच लीलाकिशन मुकाती, प्रदीप सिंह सेंगर विकासखंड समन्वयक, म.प्र. जन अभियान परिषद, पंचायत सचिव रमेश चंद्र वर्मा, सहायक सचिव घनश्याम वर्मा, नवांकुर संस्था प्रतिनिधि अनिल सक्सेना, मेन्टर्स रवि कुमार सोनी, जितेन्द्र परमार, नारायण सिंह गौर, राधेश्याम जाट, शेखर जाट, दिनेश वर्मा, सुरेश मालवीय, आशा वर्मा, प्रस्फुटन समिति सदस्यों एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages