आदर्श ग्राम के विकास में स्‍वैच्छिक संगठन करें सहयोग - मोहन नागर - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, March 7, 2025

आदर्श ग्राम के विकास में स्‍वैच्छिक संगठन करें सहयोग - मोहन नागर

*आदर्श ग्राम के विकास में स्‍वैच्छिक संगठन करें सहयोग - मोहन नागर*

म.प्र. जन अभियान परिषद, जिला सीहोर द्वारा स्‍वैच्छिक संगठनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 7 मार्च 2025 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्‍थान, सीहोर में किया गया।
उक्‍त प्रशिक्षण में मुख्‍य अतिथि म.प्र. जन अभियान परिषद् के मान. उपाध्यक्ष  मोहन नागर (राज्य मंत्री दर्जा), संभाग समन्‍वयक  वरुण आचार्य, जिला समन्‍वयक पारुल उपाध्याय उपस्थित रहे। 
माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात जिला समन्‍वयक पारूल उपाध्‍याय द्वारा अतिथिगण का परिचय एवं शाल श्रीफल स्वागत उपरान्त स्वैच्छिक संगठनो को कार्यक्रम की रुपरेखा से अवगत कराते हुए म.प्र. जन अभियान परिषद् का परिचय एवं परिषद में संचालित योजनायें एवं कार्यक्रम के बारे में बताया।
मान. उपाध्यक्ष  मोहन नागर द्वारा आदर्श ग्राम की रुपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मान. मुख्यमंत्री जी की मंशानुसार परिषद् प्रत्येक विकासखण्ड एवं तहसील पर आदर्श ग्राम बना रही है, जिसे वृंदावन का नाम दिया गया है। आदर्श ग्राम में जन सूचना केंद्र, वाचनालय, प्रस्फुटन नर्सरी के माध्यम के जन जागरूकता की जा रही है। हमें इस प्रकार का आदर्श ग्राम बनाना है जिससे दूसरे ग्राम प्रेरित हो। जन अभियान परिषद शासन एवं स्‍वैच्छिक संगठनों के बीच महत्‍वपूर्ण कड़ी है। नवांकुर, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के द्वारा स्वालंबन से ग्रामो में विकास कर रही है। मुख्य अतिथि द्वारा  प्रतिनिधियों की शंकाओं का समाधान किया
संभाग समन्‍वयक वरुण आचार्य ने स्‍वैच्छिक संगठनों को प्रशिक्षण की आवश्‍यकता एवं महत्‍व के बारे में विस्तार से बताया। 
उक्‍त प्रशिक्षण में स्‍वैच्छिक संगठनों की संरचना एवं प्रबंधन, महत्‍वपूर्ण अधिनियमों में पंजीयन, निगमित सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व (सीएसआर), आदर्श ग्राम की परिकल्‍पना, सामाजिक अंकेक्षण एवं प्रभाव का आंकलन विषय पर परिषद के प्रदीप सिंह सेंगर, भगवत शरण लोधी,  इन्‍दर सिंह निकुम, विकासखण्‍ड समन्‍वयक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
मान. उपाध्यक्ष महोदय द्वारा परिसर में पौधारोपण कर प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। आभार प्रदीप सिंह सेंगर विकासखण्ड समन्वयक द्वारा एवं संचालन राकेश शर्मा मेंटर द्वारा किया गया।
उक्त प्रशिक्षण में जिले के स्वैच्छिक संगठन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages