स्वच्छता अभियान से होगा ग्राम का कायाकल्प - प्रदीप सिंह सेंगर - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, September 21, 2024

स्वच्छता अभियान से होगा ग्राम का कायाकल्प - प्रदीप सिंह सेंगर

 स्वच्छता अभियान से होगा ग्राम का कायाकल्प - प्रदीप सिंह सेंगर












मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सीहोर द्वारा चयनित नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मोगराफूल, जहाँगीरपूरा, धामनखेड़ा एवं शिकारपुर में स्वच्छता  ही सेवा अभियान के अंतर्गत रैली, शपथ एवं शाला प्रांगण की सफाई की गई। छात्र छात्राओं को जागरूक किया और साथ ही परिवार, समाज, गांव, तहसील, जिला एवं प्रदेश को देश में  स्वच्छता में नम्बर वन बनाना है इसके लिए जागरूक किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि  प्रदीप सिंह सेंगर विकासखंड समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड सीहोर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति शिकारपुर  एवं धमानखेड़ा  में बैठक कर समिति सदस्यों स्वच्छता अभियान को 17  सितंबर से 02 अक्टूबर 24 तक स्वच्छता अभियान के कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी प्रदान की। इस अभियान को ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति का अभियान बनाना है जिससे ग्राम का कायाकल्प बदल जायेगा। इस अभियान को सफल बनाने की जानकारी प्रदान की। इस बैठक में नवांकुर संस्था संस्था प्रतिनिधि राहुल परमार, अनिल सक्सेना,मेन्टर्स जितेंद्र परमार, जगदीश दुबे, नम्रता बरेठा, प्राथमिक शाला ओर माध्यमिक शाला मोगराफूल की प्राचार्य संगीता वर्मा, ग्राम सरपंच जसवंत सिंह , जयश्री विद्या कॉवेन्ट स्कूल के संचालक मनोहर सिंह लोधी, माध्यमिक शाला धामनखेड़ा दयाराम सागर, वैष्णव बाल विद्या मंदिर धामनखेड़ा संचालक रामेश्वर वर्मा, वैष्णव बाल विद्या मंदिर शिकारपुर के संचालक के डी बैरागी के साथ ही 397  छात्र छात्राये  एवं प्रस्फुटन समिति सदस्य  ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages