महर्षि श्री अरविन्द जयंती के अवसर पर व्याख्यानमाला का आयोजन
स्वदेशी अपनाएं, हम भारतीय बने-राजनारायण भारद्वाज
म.प्र. जन अभियान परिषद, सीहोर द्वारा महर्षि श्री अरविंद जयंती के अवसर पर 'हम भारतीय बने' विषय पर जिलास्तरीय व्याख्यानमाला का आयोजन दिनांक 29/08/2024 को जनपद पंचायत सीहोर के सभाकक्ष में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजनारायण भारद्वाज, पूर्णकालिक सदस्य विभाग संगठन मंत्री (राजगढ़, भोपाल, विदिशा विभाग) अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत भोपाल एवं अरुषेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय सदस्य, स्वदेशी जागरण मंच, पारुल उपाध्याय, जिला समन्वयक एवं समस्त विकासखण्ड समन्वयक, म.प्र. जन अभियान परिषद सीहोर उपस्थित रहे।
महर्षि श्री अरविन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथिगण का परिचय एवं स्वागत पारुल उपाध्याय, जिला समन्वयक द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि राजनारायण भारद्वाज ने कहा कि महर्षि श्री अरविंद ने वन्दे मातरम अखबार के माध्यम से दर्शन, योग, स्वाधीनता एवं स्वदेशी के लिए जागरूक कर संगठित किया था। इसी प्रकार हमें भी संगठित रहना चाहिए। हमें बच्चों को वेद, पुराण, उपनिषद की जानकारी देनी चाहिए। साथ ही स्वदेशी अपनाकर हम बने भारतीय के लिए आग्रह किया।
मुख्य वक्ता अरूषेन्द्र शर्मा ने महर्षि अरविंद के जीवन परिचय पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताया कि महर्षि
श्री अरविंद स्वतंत्रता के अग्रदूत, क्रांतिकारी, कवि, लेखक, दार्शनिक, ऋषि, मंत्रदृष्टा एवं महान योगी, बंगाल के महान क्रांतिकारियों में से एक थे। कोलकाता में 15 अगस्त 1872 में महर्षि अरविंद घोष का जन्म और 5 दिसंबर 1950 को पुडुचेरी मे निधन हो गया था। महर्षि ने उस समय की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा आईसीएस पास कर ली थी, किन्तु विदेशियों की नौकरी की अपेक्षा स्वाधीनता के लिए कार्य किया। उनका मत था कि भारत को भरतीय बनकर ही बनाया और बचाया जा सकता है। महर्षि अरविंद ने कहा कि वेद, पुराण का अध्ययन कर स्वदेशी को अपनाएं।
कार्यक्रम का संचालन विकासखण्ड समन्वयक भगवतशरण लोधी एवं आभार इन्दर सिंह निकुम द्वारा व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में प्रदीपसिंह सेंगर, बीलू भिलवारे, नवांकुर संस्था, प्रस्फुटन समिति, सीएमसीएलडीपी मेंटर्स, छात्र, समाजसेवी आदि सम्मिलित रहे।
No comments:
Post a Comment