महर्षि श्री अरविन्द जयंती के अवसर पर व्याख्यानमाला का आयोजन - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, August 29, 2024

महर्षि श्री अरविन्द जयंती के अवसर पर व्याख्यानमाला का आयोजन

 




महर्षि श्री अरविन्द जयंती के अवसर पर व्याख्यानमाला का आयोजन

स्‍वदेशी अपनाएंहम भारतीय बने-राजनारायण भारद्वाज

 

म.प्र. जन अभियान परिषद, सीहोर द्वारा महर्षि श्री अरविंद जयंती के अवसर पर 'हम भारतीय बनेविषय पर जिलास्‍तरीय व्याख्यानमाला का आयोजन दिनांक 29/08/2024 को जनपद पंचायत सीहोर के सभाकक्ष में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि राजनारायण भारद्वाजपूर्णकालिक सदस्य विभाग संगठन मंत्री (राजगढ़भोपालविदिशा विभाग) अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत भोपाल एवं अरुषेंद्र शर्माराष्ट्रीय सदस्यस्वदेशी जागरण मंच पारुल उपाध्यायजिला समन्वयक एवं समस्‍त विकासखण्‍ड समन्‍वयक.प्रजन अभियान परिषद सीहोर उपस्थित रहे।

महर्षि श्री अरविन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथिगण का परिचय एवं स्वागत पारुल  उपाध्यायजिला समन्वयक द्वारा किया गया।

मुख्‍य अतिथि राजनारायण भारद्वाज ने कहा कि महर्षि श्री अरविंद ने वन्‍दे मातरम अखबार के माध्‍यम से दर्शन, योगस्‍वाधीनता एवं स्‍वदेशी के लिए जागरूक कर संगठित किया था। इसी प्रकार हमें भी संगठित रहना चाहिए। हमें बच्‍चों को वेदपुराणउपनिषद की जानकारी देनी चाहिए। साथ ही स्‍वदेशी अपनाकर हम बने भारतीय के लिए आग्रह किया।

मुख्‍य वक्‍ता अरूषेन्‍द्र शर्मा ने महर्षि अरविंद के जीवन परिचय पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताया कि महर्षि






श्री अरविंद स्‍वतंत्रता के अग्रदूतक्रांतिकारीकविलेखकदार्शनिकऋषिमंत्रदृष्‍टा एवं महान योगीबंगाल के महान क्रांतिकारियों में से एक थे। कोलकाता में 15 अगस्त 1872 में महर्षि अरविंद घोष का जन्म और दिसंबर 1950 को पुडुचेरी मे निधन हो गया था। महर्षि ने उस समय की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा आईसीएस पास कर ली थीकिन्‍तु विदेशियों की नौकरी की अपेक्षा स्‍वाधीनता के लिए कार्य किया। उनका मत था कि भारत को भरतीय बनकर ही बनाया और बचाया जा सकता है। महर्षि अरविंद ने कहा कि वेदपुराण का अध्‍ययन कर स्‍वदेशी को अपनाएं।

कार्यक्रम का संचालन विकासखण्‍ड समन्‍वयक भगवतशरण लोधी एवं आभार इन्‍दर सिंह निकुम द्वारा व्‍यक्‍त किया गया।

कार्यक्रम में प्रदीपसिंह सेंगरबीलू भिलवारेनवांकुर संस्‍थाप्रस्फुटन समितिसीएमसीएलडीपी मेंटर्सछात्रसमाजसेवी आदि सम्मिलित रहे


--

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages