प्रदेश अध्यक्ष तस्लीम ख़ान ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधकर दिया ज्ञाप
भोपाल - 19 अगस्त 2024 को मप्र सामाजिक अंकेक्षण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष तस्लीम ख़ान के नेतृत्व में शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भारत सरकार को ज्ञापन दिया गया इस ज्ञापन में लिखा ग्राम सामाजिक एनिमेटर (VSA) को म.प्र. शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत गठित म.प्र. राज्य सामाजिक संपरीक्षा समिति 2013 में निर्धारित मापदंडों के अनुसार शासन द्वारा जनपद पंचायतों में संचालित मनरेगा के मौखिक, भौतिक एवं दस्तावेज सत्यापन कार्य हेतु चयनित किया गया था। अंकेक्षणं कर्ताओं ने शासन के प्रति समर्पित भाव होकर पूर्ण लगन व निष्ठा से कार्य किया है जिसके फलस्वरूप मनरेगा की विशेष ग्राम सभाओं के आयोजन और मेहत्ता सहित ग्रामीणों की सहभागिता से दोषियों को दंड दिलाने एवं योजनाओं के लिए प्रदाय राज्य शासन की राशि में आज तक के सभी घोटाले उजागर हुए है वित्तीय वर्ष 2023-24 मे विभाग द्वारा कराए गए कार्य की भुगतान राशि आज तक प्रदान नहीं की गई और कुछ जिलों में कार्य प्रारंभ ही नहीं किया गया।
इस ज्ञापन पत्र के माध्यम से निम्न बिन्दुओं पर विनम्र निवेदन हैं 1 .ग्राम सामाजिक अंकेक्षण कर्ताओं को नियमित शासकीय कर्मचारी मान्य किया जावे। तब तक न्यूनतम वेतन 18000 मासिक तथा यात्रा भता का प्रावधान किया जाए। 2.अनारक्षित सभी VSA को आरक्षित कर भेदभाव समाप्त किया जाए। राज्य सरकार सहित भारत सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं को सामाजिक अंकेक्षण में समाहित किया जाए 3.सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत मेडिकल, बीमा, पेंशन देने एवं संवैतनिक आकस्मिक अवकाश की पात्रता प्रदान की जाए 4.VSA से लिए जाने वाले प्रत्येक कार्य के भुगतान की राशि और शासन द्वारा प्रदाय किए गए बजट की जानकारी जिला और ब्लॉक स्तर तक दी जाना सुनिश्चित की जावे
अतः माननीय जी
से निवेदन है कि, हम सब के परिवारों की उदरपूर्ति हेतु भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए समस्याओं के समाधान हेतु उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। क्यों की हम रोजगार मिलने के बाद भी आज तक भी बेरोजगारी का दंश झेलने के लिए मजबूर है इसके निराकरण हेतु vsa को न्यूनतम मासिक एक मुश्त वेतन प्रदान किया जाए।हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि, हमारी समस्याओं की गंभीरता समझते हुए माननीय जी के द्वारा त्वरित ठोस निर्णय लेते हुए निराकरण किया जाएगा।इस हेतु मध्यप्रदेश सामाजिक अंकेक्षण कर्मचारी संघ आपका हृदय से आभारी रहेगा। इस ज्ञापन में को पड़कर माननीय की आवासन दिया है जल्द से जल्द आपकी समस्यो का निराकरण किया जाएगा इस ज्ञापन उपस्थित प्रदेश महामंत्री गणेश पाराशर,प्रदेश मीडिया प्रभारी विरेंद्र कुमार भूतांगे एवं सह मीडिया प्रभारी सुनील कुमार सेन सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment