रजत जयंती वर्ष पर भारत - पाक सीमा पर पहुँचेगा राष्ट्र रक्षा मिशन दल
लगातार २५ वर्षों से राष्ट्र रक्षा मिशन की बहने देश की कई अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर तैनात फ़ौजी भाइयों के साथ रक्षाबंधन का पवन पर्व मानती आ रही है ।
इस वर्ष दल अपना रजत जयंती रक्षाबंधन पर्व भारत पाक सीमा बाढ़मेर, राजस्थान में जवानों के साथ मनाएगा।
कितनी भी गर्मी हो रेगिस्तान की तपती रेत में हमारे जवान हम सब की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी उठाते हैं और अपने परिवार, अपनी बहनों से दूर अपने कर्तव्य पर डटे रहते हैं। उन्हीं भाइयों के साथ ख़ुशी के दो पल मनाने बैतूल, सीहोर एवं शाजापुर (मध्यप्रदेश) से २५, कर्नूल - आँध्रप्रदेश से ६ एवं जोधपुर - राजस्थान से ४ कुल ३५ सदस्यी दल १६ अगस्त को बस से रवाना होगा।
इस दल में प्रमुख रूप से बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के राष्ट्र रक्षा मिशन की अध्यक्ष श्रीमती गौरी बालापुरे, प्रचिति कमाविसदार, मेहर प्रभा परमार, भारत पदम, नीलेश उपासे, मधु परमार, प्रज्ञा झगेकर, नरेंद्र परमार, डॉ के वी भार्गव, सीमा परमार, आशा कच्छवाह आदि ३५ सदस्य भाग ले रहे हैं।
इ
सी तारतम्य में इंदौर नाका स्थित माधव विहार कॉलोनी सीहोर एवं बालाजी धाम कालोनी कालापीपल की बहनों ने अपने हाथों से फ़ौजी भाइयों के लिए तिरंगे वाली राखी बनायी है एवं जिले की बहन मधु परमार (राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार सम्मानित) एवं सीमा परमार को शुभकामनाओं सहित सौंपी है जो की दिनांक १९ - २० अगस्त को बाढ़मेर भारत - पाक सरहद पर ये राखियाँ लगभग ५०० जवानों को बांधेगी।
No comments:
Post a Comment