समुदाय में सहभागिता कर समाज को जोड़ने का कार्य करना है - प्रवीण शर्मा - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, August 11, 2024

समुदाय में सहभागिता कर समाज को जोड़ने का कार्य करना है - प्रवीण शर्मा







 समुदाय में सहभागिता कर समाज को जोड़ने का कार्य करना है - प्रवीण शर्मा 

 

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सीहोर द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आजाद अग्रणी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीहोर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रवीण शर्मा टास्क मैनेजर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद भोपाल विशेष अतिथि विजेंद्र जयसवाल वरिष्ठ साहित्यकार अध्यक्षता  पारुल उपाध्याय जिला समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सीहोर प्रदीप सिंह सेंगर विकासखंड समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सीहोर एवं कॉलेज से प्रोफेसर डॉ. कमलेश सिंह नेगी  उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि जन अभियान परिषद के माध्यम से शासन एवं समाज के बीच में सेतु का काम करने का कार्य लगातार किया जा रहा है इसी कड़ी में नेतृत्व विकास कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व क्षमता निकालने के लिए उनको अपनी योग्यताओं को बढ़ाने के अवसर हैं इसके बाद एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू के छात्रों का पाठ्यक्रम क्या है कैसे करना है एवं महत्व के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान  करते हुए छात्रों को किताबों का वितरण किया गया, साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री  के संदेश का वाचन किया गया। पारुल उपाध्याय द्वारा पाठ्यक्रम के उद्देश्य एवं वृक्षारोपण नशा मुक्ति हर घर तिरंगा की जानकारी दी गई ।  इस कार्यक्रम में नवांकुर संस्था प्रतिनिधि अनिल सक्सेना, राकेश शर्मा दिनेश अहोरिया, विदोष गौर, राहुल परमार और मैटर रवि सोनी, जितेंद्र परमार, जगदीश दुबे, नम्रता बरेठा उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा नशा मुक्ति एवं तिरंगा अभियान पर छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया अंत में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages