एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण कार्यक्रम
===================
एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत म.प्र. जन अभियान परिषद् विकासखंड सीहोर द्वारा संचालित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति जैतला द्वारा ग्रामीण जनों को प्रेरित कर बड़े स्तर पर पौधारोपण किया गया। इस प्रक्रिया ग्राम जैतला के पटेल अमर सिंह
गुर्जर ने अपनी निजी भूमि पर बाँस के 3000 पौधों का रोपण कर किया गया एवं साथ ही प्रस्फुटन समिति के सदस्यों की निजी भूमि पर फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। इसके आम, कटहल, जामुन, अमरूद आदि के सौ पौधे का रोपण किया एवं घर के परिसर में लगाए गए पौधों को सुरक्षा देने हेतु ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों ने एक-एक पौधा गोद लेकर उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। इस पौधारोपण के अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सीहोर के विकासखंड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर ने उपस्थित सदस्यों को पौधा लगाने एवं सुरक्षित रखने का संकल्प दिलवाया एवं साथ ही कहा कि हमारे घर परिवार में वर्षगांठ, विवाह, जन्म दिवस एवं बुजुर्गों की स्मृति में भी अगर व्यक्ति अपने-अपने स्तर से पौधे लगाए तो एक बड़ा अभियान हो सकता है साथ ही जिनकी स्मृति या अन्य कार्यक्रमों में पौधे लगाते हैं वह भी इस पौधा के रूप में हमारे बीच में सदा सदा के लिए स्मरण में रहेंगे इस अवसर पर नवांकुर संस्था प्रभारी विदोष गौर, जगदीश दुबे, राकेश शर्मा, रामकिशन, समिति सदस्य जगदीश गुर्जर,कान्हा गुर्जर, जोधाराम गुर्जर, इमरत गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, संदीप गुर्जर, शिक्षक सुमन खलखों एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य गण सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment