*
एन सी सी इकाई ने चलाया स्वच्छता स्वच्छता अभियान*
सीहोर स्वच्छ भरत अभियान के तहत दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है I उक्त अभियान के अन्तर्गत एन सी सी ऑफिसर दिनेश मेवाड़ा और एन सी सी ऑफिसर सविता ठाकुर के नेतृत्व में 4 वी वाहिनी, एन सी सी भोपाल मध्य प्रदेश से सम्बद्ध शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1 सीहोर के 175 एन सी सी कैडेट के दल ने एक अभियान चलाया जिसमें पुनीत सागर अभियान के तहत सीवन नदी के तट की साफ़ सफाई की गई इसके बाद में *स्वच्छता ही सेवा* कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों को पोलीथीन एवं गाजर घास उन्मूलन का कार्य किया गया I उक्त कार्यक्रम में 4 वी वाहिनी, एन सी सी भोपाल के हवालदार पाटील गोरख एवं हवालदार सुमन ने भी सहभागिता की I कार्यक्रम के समापन के अवसर पर संस्था प्राचार्य श्रीमती सुनीता जैन, श्री ईश्वर सिनोरिया, श्री जितेंद्र शर्मा श्री गिरीश राठौर सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment