पीएम आवास योजना से असली गरीब अभी भी दूर- शशांक सक्सेना - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, September 13, 2023

पीएम आवास योजना से असली गरीब अभी भी दूर- शशांक सक्सेना



 


पीएम आवास योजना से असली गरीब अभी भी दूर- शशांक सक्सेना



सीहोर। जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना विधान सभा क्षेत्र में काफी सक्रिय रहते हैं। ग्रामीण जनों के बीच पहुंच कर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास रत रहते हैं। बुधवार को वह सीहोर विधान सभा के ग्राम गोपाल पुरा पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

ग्राम गोपाल पुरा में रहने वाले रामचंदर जांगड़ा ने अपनी समस्या बताते हुए उन्हें बताया कि वह भूमिहीन है, मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा है। बार बार आवेदन करने के बाद भी उसे प्रधान मंत्री योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जबकि उसका मकान कच्चा है, कच्चा होने के साथ साथ काफी जर्जर हो चुका है, परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह मकान की मरम्मत भी कराने में असमर्थ है और प्रधान मंत्री योजना का लाभ मिल नहीं रहा है। इस पर जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि  प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण में असली हक रखने वाले गरीबों तक नहीं पहुंच सकी है। भाजपा जो विकास के दावे कर रही है, वह खोखले हैं, हर गांव में यही स्िथति बनी हुई है। पात्र हितग्राहियों के साथ भेदभाव किया गया है। कई गरीब परिवार अभी भी जर्जर घरों में रहने को मजबूर हैं। जबकि भाजपा कभी विकास यात्रा निकालती है तो कभी जन आर्शीवाद यात्रा निकालती है। अब विधान सभा चुनाव में सीएम घोषणा पर घोषणा किये जा रहे हैं, जनता भी जानती है कि इनकी घोषणाएं कितनी खोखली है। श्री सक्सेना ने कहा कि पीएम आवास में पात्रता रखने वाले हजारों परिवार योजना के लाभ से वंचित हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसे परिवारों को चिन्हत कर पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया जाए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages