स्नेह यात्रा ने बनाया सामाजिक सौहार्द व समरसता- स्वामी श्याम चैतन्यपुरी जी - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, August 26, 2023

स्नेह यात्रा ने बनाया सामाजिक सौहार्द व समरसता- स्वामी श्याम चैतन्यपुरी जी

 

स्नेह यात्रा बनाया सामाजिक सौहार्द व समरसता- स्वामी श्याम चैतन्यपुरी जी

ग्यारह दिवसीय स्नेह यात्रा का भव्य समापन








सीहोर। म.प्र. शासन के निर्देशानुसार दिनांक 16 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक जिला सीहोर सहित सम्पूर्ण प्रदेश में म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा स्नेह यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा के ग्यारहवें व अंतिम दिवस वृन्दावन महानिर्माणी अखाड़ा के महामण्डलेश्वर शंकर पीठाधिश्वेसर 1008 श्री श्याम चैतन्यपुरी जी महाराज के मार्गदर्शन में स्नेह यात्रा सत्तूमड़ी, पडाडोह, खंडाबड़, यारनगर, देवगांव, पीलीकरार, बगवाडा, रामनगर, जहानपुर, चाचमऊ होते हुए  नयापुरा में भव्य समापन किया गया। 

यात्रा का ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। गांव-गांव में प्रसाद वितरण, रक्षासूत्र बंधन सहभोज किया जा रहा है। स्वामी जी ने सत्संग के दौरान बताया कि 11 दिवसीय स्नेह यात्रा सफल रही है। सामाजिक सौहार्द व समरसता का भाव जगाया है। सभी धर्म व समाज के लोग बिना किसी भेदभाव के यात्रा में सहभागिता की। इसी प्रकार सभी कार्यक्रमों  में सभी को इसी प्रकार एकजुट होकर रहना चाहिए। यात्रा के समापन समारोह में कोर ग्रुप के सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

श्रीमती पारुल उपाध्याय, जिला समन्वयक, प्रदीप सिंह सेंगर, भगवत शरण लोधी, बीलू भिलवारे, इंदर सिंह निकुम, विकासखंड समन्वयक ने यात्रा में पधारे स्वामी जी, सहयात्रियो व यात्रा को सफल बनाने में योगदान देना वाले प्रत्येक व्यक्ति का आभार माना।

यात्रा में गायत्री परिवार, हार्टफुलनेस, सरपंच, ग्रामसचिव, स्थानीय प्रशासन के लोग उपस्थित रहे। म.प्र. जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियॉ, सीएमसीएलडीपी छात्र, मेंटर्स एवं स्वैच्छिक संगठन, स्थानीय साधु संत विशेष सहयोग किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages