सीएमओ एवं वार्ड पार्षद ने किया वार्ड का निरीक्षण, जनता से पूछ समस्या।
भैरूंदा के वार्ड 5 में मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रफुल्ल गठरे और वार्ड पार्षद अनुपम गौड़ ने नवनिर्मित नाला और सड़क का निरीक्षक किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यनगरपालिका अधिकारी और पार्षद ने बरसात से पूर्व नाले की सफाई व्यवस्था एवं वार्ड में बन रही नवीन सड़क का अवलोकन किया। सीएमओ ने रहवासियों से प्रमुख समस्या की जानकारी प्राप्त कर मौजूद कर्मचारियों तत्काल पेयजल की समस्या, सफाई व्यवस्था, सड़क मरम्मद, जलभराव से बचाव करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment