कुबेरेश्वरधाम पर उमड़ा आस्था का सैलाब, तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं पहुंचे दर्शन करने - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, June 10, 2023

कुबेरेश्वरधाम पर उमड़ा आस्था का सैलाब, तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं पहुंचे दर्शन करने



 


कुबेरेश्वरधाम पर उमड़ा आस्था का सैलाब, तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं पहुंचे दर्शन करने

सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर इन दिनों देश में सबसे बड़ा आस्था का केन्द्र बना हुआ है। प्रतिदिन लाखों की संख्या में यहां पर श्रद्धालु आ रहे है। भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के आदेशानुसार यहां पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं के भोजन, शीतल पेय सहित अन्य की व्यवस्था की जा रही है। शुक्रवार को भी तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कुबेरेश्वरधाम पर पहुंचकर यहां पर भगवान शंकर के भजन-कीर्तन किए। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेस सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि यहां पर सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगा रहता है। यहां पर भजन मंडलों के द्वारा कीर्तन किया जाता है। वही समिति के द्वारा नौ काउंटरों से हजारों की संख्या में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक टीन शेड में श्रद्धालुओं को क्रम अनुसार रुद्राक्षों का वितरण किया जाता है। शुक्रवार को भी एक लाख से अधिक रुद्राक्ष का वितरण किया गया। 

सुबह के समय भागवत भूषण पंडित मिश्रा ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुबेरेश्वर मंदिर या धाम भगवान शिव की धरा है, यहां पर भगवान शंकर साक्षात रूप से विराजते हैं, जिला मुख्यालय के समीपस्थ में स्थित भगवन शिव सभी भक्तो की मनोकामनएं पूरी करते हे जो पूरी श्रद्धा और विश्वास से आता है, जो भी मनोकामनाएं हो जो पूरी नहीं हो रही हो एक बार कुबेरेश्वर महादेव के पवन धरा पर आकर बाबा भोलेनाथ से प्राथना करे आपकी इच्छा जरूर पूरी होगी। अभी तक यहां पर भगवान की शिवलिंग या मूर्ति की स्थापना नहीं हुई हैं.केवल आपकी आस्था और विश्वास रखने मात्र से सारे काम पूरे होते है। भगवान पर भरोसा ही हमें शक्ति प्रदान करता है। शाम को भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा राजधानी भोपाल में होने वाले कार्यक्रमों के सिलसिले में रवाना हो गए। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। 

16 जून को मनाया जाएगा भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्मोत्सव

 जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर आगामी 16 जून को भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्मोत्सव आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर देश के प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी रात्रि सात बजे अपनी भजनों की प्रस्तुति देंगे। भव्य आयोजन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages