भाजपा सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर के दाम बढ़ाये जाने पर महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
भाजपा सरकार महंगाई रोकने में पुरी तरह विफल-गुलाब बाई ठाकुर
सीहोर - 1 मार्च को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा राज्य का बजट पेश किया गया था, उसी दिन केन्द्र की भाजपा सरकार ने घरेलू गैस सिलेण्डर के दाम 50 रूपये तथा कमर्शियल गैस सिलेण्डर के दाम 350 रूपये बढ़ा दिये। इसी बात को लेकर तथा भाजप सरकार द्वारा लगातार बढ़ाई जा रही, बेतहाशा महंगाई के विरोध में आज सीहोर जिला मुख्यालय पर महिला कांग्रेस द्वारा जिलाध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में गैस सिलेण्डर भरवाना एक बहुत मुश्किल कार्य हो गया है। घर में रखे सिलेण्डर केवल शो पीस की तरह ही उपयोग में लाये जा सकते हैं। इनके राज में गैस के दाम लगातार आसमान छूू रहे हैं और अब यह आम आदमी की पहुंच से बाहर है। इसी को देखते हुए हमने आज यह विरोध प्रदर्शन किया है तथा गैस सिलेण्डर की फूल मालाओं से गैस की टंकी का पूजन किया है। क्योंकि आज गैस सिलेण्डर एक इनती अनमोल और कीमती चीज हो गई कि उसका एक आम परिवार उपयोग तो नही कर सकता केवल पूजन ही कर सकता है। वहीं दूसरी और राज्य सरकार ने भी अपने बुधवार को पेश किये गये बजट में घरेलू गैस सिलेण्डर सहित पेट्रोल डीजल एवं खाद्य सामग्रियों पर टेक्स में कोई भी छूट ना देकर आम तनता पर दोहरा बार किया है। श्रीमती ठाकुर ने राज्य सरकार द्वारा पेश किये गये बजट की कड़ी निंदा करते हुए इसे जनविरोधी बजट बताते हुए कहा कि इस बजट में किसी भी वर्ग का ध्यान नही रखा गया और राज्य सरकार केवल झुठी वाहवाही लूटने के लिये योजनाऐं बनाती है व घोषणा ही करती है तथा पुरानी योजनाओं पर कोई अमल हुए बिना फिर से नई योजना का शिगुफा छोड़ देती है। श्रीमती ठाकुर ने कहा कि घोषणा वीर मुख्यमंत्री जी हाल ही में लाड़ली बहना योजना लेकर आये हैं, इस बारे में हमारा सोचना यह है कि आप गृहणियों का किचन का बजट टेक्स घटाकर कम करिये इससे ही हमें काफी राहत मिल जायेगी। इस बजट में महिला सुरक्षा एवं महिलाओं के हितों की पुरी तरह अनदेखी की गई है और सीहोर जिला महिला कांग्रेस इस बजट की कड़ी निंदा करती है। अंत में श्रीमती ठाकुर ने कहा कि यदि घरेलू गैस सिलेण्डर के बढ़ाये गये दाम तत्काल वापस कर गैस की टंकी सस्ती नही की गई तो सीहोर जिला महिला कांग्रेस इस महिला विरोधी एवं जनविरोधी सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगी, जिसकी सारी जवाबदारी राज्य शासन की होगी। इस अवसर पर उपस्थित महिला कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से महिला कांग्रेस सीहोर नगर ब्लाक अध्यक्ष मीरा बाई रैकवार, जिला महामंत्री ममता शर्मा, नीतू सिंह, उर्मिला बाई, लक्ष्मी, छाया सेन, मोहिनी, राजकुमारी, रानी, शारदा बाई, अनिता, सकुन, रुकमणी, कमला, लीला, मोहिनी राठौर, शांति, शांता बाई, जिला कांग्रेस महा सचिव पंकज शर्मा, गजराज सिंह ठाकुर, धर्मेन्द्र रायकवार आदि प्रमुख है।
No comments:
Post a Comment