अखिल भारतीय धोबी (रजक) महासंघ ने हर्षोल्लास के साथ मनाई राष्ट्रीय संत श्री गाडगे बाबा की जयंती - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, February 23, 2023

अखिल भारतीय धोबी (रजक) महासंघ ने हर्षोल्लास के साथ मनाई राष्ट्रीय संत श्री गाडगे बाबा की जयंती

 

अखिल भारतीय धोबी (रजक) महासंघ ने हर्षोल्लास के साथ मनाई राष्ट्रीय संत श्री गाडगे बाबा की जयंती




मानवता की भलाई में अपना जीवन बिताने वाले संत श्री गाडगे हमारे प्रेरणा स्त्रोत-अखलेश राय

समाजहित में उत्कृष्ट सेवा देने वाले महानुभावों का किया सम्मान

सीहोर - अखिल भारतीय धोबी (रजक) महासंघ के द्वारा  रजक समाज के आराध्य देव भारत में स्वच्छता के जनक ,राष्ट्रीय संत शिरोमणि श्री गाडगे जी महाराज की 147 वी जन्म जयंती स्थानीय बटेश्वर महादेव मंदिर पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ समाजसेवी अखलेश राय एवं विशेष अतिथि नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर के द्वारा सर्वप्रथम यंत श्री गाडगे बाबा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रहलाद सिंह मालवीय, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय, जिलाध्यक्ष दिनेश मालवीय , युवा इकाई जिलाध्यक्ष सोनू मालवीय, उपाध्यक्ष दिलीप रजक, उपाध्यक्ष शेखर मालवीय, उपाध्यक्ष सुभाष मालवीय, उपाध्यक्ष विष्णु अवंदिका मालवीय सहित महासंघ सभी पदाधिकारियों के द्वारा वरिष्ठ समाज सेवी अखलेश राय, नपाध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर का साफा बांधकर एवं प्रशस्ती पत्र भेट कर सम्मान किया गया।  तत्पश्चात समाजहित में उत्कृष्ट सेवा देने वाले महानुभावों का पुष्पहार पहनाकर एवं प्रशस्ती पत्र भेट कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी अखलेश राय ने सभी को संबोधित करते हुए रष्ट्रीय संत श्री गाडगे बाबा के अमूल्य विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि  संत गाडगे बाबा का समाज उत्थान एवं समाज की कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होने मानवता की भलाई के लिए कई संदेश दिये है। प्रिंस राठौर ने कहा कि संत श्री गाडगे बाबा का संदेश था कि वस्त्रहीन लोगों को वस्त्र दो। गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद करे। गरीब लोगों को शिक्षा देने में योगदान दो। दृष्टिहीन, दिव्यांग, बीमार व्यक्ति की सहायता करो। विशिष्ट रूप से उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज सुल्तानिया ने श्री गाडगे बाबा की जयंती की शुभकामनाऐं देते हुए संत श्री गाडगे बाबा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गाडगे बाबा का संदेश था कि गरीब कमजोर लोगों के बच्चों की शाद में मदद करो। बेघर लोगों को सहारा दो। बेरोजगारों को रोजगार दो। पशु-पक्षी, मृक प्राणियों को अभयदान दो। भुखे को अन्न (रोटी) दो। दुखी निराश लोगों को हिम्मत दो, यही सच्चा धर्म है और यही सच्ची भक्ति है। इस अवसर पर अखिल भारतीय धोबी (रजक) महासंघ एवं समस्त रजक समाज के महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से संरक्षक मांगीलाल मालवीय (पूर्व पार्षद), रमेश मालवीय, राजू सोलंकी, पूरन मालवीय, बिहारी लाल मालवीय, चम्पालाल मालवीय, ओमप्रकाश वर्मा, विशाल मालवीय, किशनलाल मालवीय, मुकेश बड़ोदिया, सुनिल, राजेश, संजय, विशाल, अनिल, राधेश्याम, मोहन मालवीय (पुलिस) विनोद, सुरेश (शिक्षा विभाग), मोहनलाल सिसोदिया, लक्ष्मीनारायण, अशोक बरेठा सुभाष (पुलिस) धर्मेन्द्र (पुलिस) तुलसीराम (पुलिस), विष्णु, प्रकाश, संयोजक चांदनी आत्मज मांगीलाल मालवीय (पार्षद), अरुण मालवीय नाटी (पार्षद) राजू सोलंकी, चम्पालाल पटेल, राजेश पटेल, बिहारीलाल मालवीय, रमेश मालवीय, ओमप्रकाश वर्मा, किशन मालवीय सहित बड़ी संख्या में स्वजीयत बन्धु उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष प्रहलाद सिंह मालवीय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages