"यातायात प्रबंधन प्रणाली". प्रशिक्षण ➖️➖️➖️➖️➖️➖️➖️
सीहोर के चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविधालय सीहोर मे "यातायात प्रबंधन प्रणाली". के संबंध मे एक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया..।
एन सी सी प्रभारी डॉ उदय डोलस
नें बताया कि उच्च शिक्षा विभाग म. प्र. शासन के आदेशनुसार "यातायात प्रबंधन प्रणाली" के संबंध में यातायात प्रबंधन से जुड़े विभाग के क्रियान्वयन में सहभागिता, उनके उत्तरदायित्व एवं इस हेतु निर्धारित की गईं नीति,नियम लेखा परीक्षा के संबंध में प्रत्येक महाविद्यालय में कार्यक्रम किए जाने हैं.। इसके अंतर्गत आज महाविद्यालय में यातायात संबंधित एक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के एन सी सी केडेट्स अन्य विद्यार्थियों को यातायात के नियमों के बारे मे प्रशिक्षित किया गया। सभी विद्यार्थी महाविद्यालय में प्रवेश करते समय वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करें। अपना वाहन पार्किंग में रखें। वाहन चलाते समय गति पर नियंत्रण रखें। बहुत जरूरी होने पर ही हॉर्न का इस्तेमाल करें.।
ट्रैफिक सिग्नल के संकेतों को अच्छे से समझें, लाल लाइट हरी लाइट पीली लाइट के संकेत अच्छे से देखें आदि।
महाविधालय की प्राचार्य डॉ सुमन रोहिला ने सभी विद्यार्थियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य सुरक्षा संकेतो का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना करें, आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा है, वाहन चलाते समय जरा सी लापरवाही खतरनाक दुर्घटना की वजह बन सकती है.
प्रशिक्षण के समाप्ति पर यातायात नियमों के संबंधित एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, भोपाल नाके पर महाविद्यालय के एनसीसी केडेट्स ने सभी नागरिकों को यातायात संबंधी सभी सावधानियों जानकारी दी। 27 फरवरी को महाविद्यालय में यातायात संबंधी एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई है
No comments:
Post a Comment