स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कार्यक्रम
आज ग्राम शिकारपुर में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर उनकी जयंती पर कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिकारपुर सरपंच सचिन पटेल, म प्र जन अभियान परिषद विकासखण्ड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर, भाजपा युवा मोर्चा मंडल मंत्री नरेश पटेल, नवांकुर संस्था बमुलीया के सेक्टर प्रभारी जितेंद्र परमार वैष्णव विद्या मंदिर के स्कूल संचालक के डी बैरागी प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष रजनीश वर्मा प्रस्फुटन समिति धामनखेड़ा से अध्यक्ष रामेश्वर वर्मा, सचिव धूम सिंह बारेला शिकारपुर स्कूल में कार्यक्रम रखा गया था जिसमें स्वामी विवेकानन्द व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और जिसमें प्रदीप सिंह सेंगर द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन के चरित्र का अनुभव कराते हुए छात्र छात्राओं को आदर्श पर चलने के लिए कहा और 10 विभाग की 21 योजना की जानकारी दी। सरपंच सचिन पटेल के द्वारा भी स्वच्छता, पर्यावरण, जल संरक्षण एवं शिक्षा को ग्रामीण में चल रहे कार्य में सहयोग की अपेक्षा जताई । छात्र छात्राओं को समाज में एकता प्रदान की गई। भाजपा युवा मोर्चा मंडल के मंत्री नरेश पटेल द्वारा सूर्य नमस्कार करने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया जिससे कि युवाओं जागरूकता आये और समाज में बढ़-चढ़कर कार्यक्रमों में भाग ले जिससे समाज को उन्नत बनाने में मदद मिलेगी। इसके बाद स्कूल के संचालक के डी बैरागी द्वारा सब का आभार व्यक्त करते हुए कार्य का समापन किया गया। कार्यक्रम में प्रस्फुटन समिति के सदस्य एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment