शासन की योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे - प्रदीप सिंह सेंगर
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति फूलमोगरा में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखण्ड सीहोर से विकासखण्ड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर ने कहा कि हमें शासन की मंशा अनुसार शासन की योजनाओं को समाज के वंचित एवं अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचा कर उनका लाभ दिलवाना ही सच्ची समाज सेवा होगी। इसी अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच जसमंत सिंह ने कहा कि जब समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ दिलाने का प्रयास हमने ऐसा कर लिया समझो यही सच्ची समाज सेवा होगी और यही ईश्वर की आराधना होगी। वही
समिति सदस्यों को अपना दायित्व का निर्वहन कर समाज के बीच में जाकर निभाए तो समाज आपको सम्मान भी करेगा एवं आपका पोषण भी करेगा। वही नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बमुलिया से जितेन्द्र परमार सेक्टर प्रभारी ने रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए परिचय करवाया एवं समिति को सही ढंग से कार्य करते हुए समाज के बीच में जाकर काम करने का आह्वान किया। विकासखण्ड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर ने छात्रों द्वारा किए गए तिरंगा यात्रा अंकुर अंतर्गत पौधारोपण ऊर्जा संरक्षण एवं नशा मुक्ति अभियान में लगातार लोगों को जागृत कर कार्य को अंतिम रूप देने का प्रयास किया जाना। समिति के आव्हान पर ग्राम पंचायत द्वारा 03 नाडेप और 06 सोख्ता गड्डे बनाने की पहल की गई।इस अवसर पर संजू मालवीय, मनीष तेजपाल, मोहन लाल, ऋषभ एवं नितिन आदि सदस्य गण उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment