नशामुक्ति पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सीहोर के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे नशामुक्ति अभियान पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विकासखंड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर के द्वारा मध्य प्रदेश स्थापना दिवस से संबंधित जानकारी दी गई एवं नशीले पदार्थों से बचाओ के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे एवं संकल्प दिलाएंगे जिससे अधिक से अधिक व्यक्तियों को नशीली वस्तुओं से सुरक्षा पर चर्चा की जा सके एवं जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर सकते हैं। जन अभियान परिषद विकासखंड सीहोर द्वारा संचालित नवांकुर संस्था व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सेक्टर स्तरीय बैठक कर प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से संगोष्ठी, बैठक, रैली आदि गतिविधियां संचालित की जा रही है जिससे नशा के विरुद्ध लोगों में जागरूकता उत्पन्न हो और ग्रामीणों को प्रेरित किया जा सके जिससे ग्रामीण जन आर्थिक रूप से संपन्न हो और खतरनाक बीमारियों से दूर रह सके। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सपना मालवीय को प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया है इसके साथ ही द्वितीय स्थान पर संजय बामनिया एवं तृतीय स्थान पर को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में मेंटर्स रमिला परमार, संजय त्यागी, नम्रता बरेठा, रवि सोनी, जगदीश दुबे, नवांकुर संस्था प्रतिनिधि प्रेम दांगी, विदोष गौर, जितेन्द्र परमार, दिनेश अहोरिया, अवतार सिंह ठाकुर, रामकिशन जाटव एवं छात्र छात्रा उपस्थित थे।



No comments:
Post a Comment