ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक बदलावों का अध्ययन करेंगे अब छात्र - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, October 17, 2022

ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक बदलावों का अध्ययन करेंगे अब छात्र

 

ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक बदलावों का अध्ययन करेंगे अब छात्र 



 


सीहोर कलेक्टर चंद्र मोहन  ठाकुर ने छात्रों को दी ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही गतिविधियों की जानकारी

देश में ग्रामीण क्षेत्रों की विविधता को समझने के लिए आईआईएम इंदौर से प्रथम वर्ष के एमबीए छात्र 17 से 22 अक्टूबर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। कलेक्टर  चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिला पंचायत सभाकक्ष में छात्रों को जिले की पंचायत व्यवस्था एवं ग्रामीण विकास के साथ ही सामाजिक, सांस्कृतिक परिदृश्य की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन और संचालन से आमजन के जीवन में आ रहे बदलावों के बारे में भी विस्तार पूर्वक  जानकारी दी।

कलेक्टर  ठाकुर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह ने एमबीए छात्रों को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही आर्थिक, सामाजिक तथा विकासात्मक स्वसहायता समूहों की गतिविधियों के के साथ ही सामाजिक सशक्तिकरण, संकटग्रस्त आर्थिक जरूरतें, आजीविका वृद्धि के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने छात्रों को पुष्कर और अमृत योजनाओं का प्रभाव, मूल्यांकन और  पीएम आवास योजना कार्यान्वयन रणनीति तथा समाज में आ रहे बदलाव के बारे में बताया। इस दौरान अपर कलेक्टर  गुंचा सनोबर तथा जिला रोजगार अधिकारी  श्याम धुर्वे भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages