बाल विवाह के विरोध में नगरपालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर का सशक्त संकल्प - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, April 19, 2025

बाल विवाह के विरोध में नगरपालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर का सशक्त संकल्प

बाल विवाह के विरोध में नगरपालिका अध्यक्ष  प्रिंस राठौर का सशक्त संकल्प


सीहोर नगरपालिका अध्यक्ष  प्रिंस राठौर ने बाल विवाह के खिलाफ सशक्त शपथ लेते हुए स्पष्ट किया कि वे किसी भी रूप में बाल विवाह का समर्थन नहीं करते हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि किसी भी बाल विवाह की जानकारी प्राप्त होती है, तो सम्बंधित विभाग महिला बाल विकास कार्यालय सीहोर, चाइल्ड हेल्प लाइन टोल फ्री नंबर 1098 अथवा "एक्सेस टू जस्टिस" के ज़िला प्रभारी श्री सुमित गौर  को तुरंत सूचित करें, ताकि बच्चों के जीवन को एक नई दिशा देने में सहायता मिल सके।

 राठौर ने कहा कि समाज को इस कुप्रथा से मुक्त कराने के लिए सभी वर्गों को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने विदिशा सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइज़ेशन द्वारा चलाए जा रहे बाल विवाह उन्मूलन अभियान की सराहना की और आश्वस्त किया कि वे स्वयं इस मिशन का हिस्सा बनकर सीहोर ज़िले को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

इस जागरूकता अभियान में सीहोर ज़िला प्रभारी  सुमित गौर भी सक्रिय रूप से शामिल रहे और उन्होंने भी समाज से बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करने की प्रतिबद्धता जताई।

यह अभियान न केवल एक सामाजिक चेतना का प्रतीक है, बल्कि बच्चों के सुरक्षित भविष्य की दिशा में एक निर्णायक कदम भी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages