केन्द्र सरकार द्वारा बजट में किसान केसीसी लिमिट 5 लाख रूपये करने परकिसान व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा के साथ किसानों ने डांडिया कर अनोखे अन्दाज में किया खुशी का इजहार - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, February 1, 2025

केन्द्र सरकार द्वारा बजट में किसान केसीसी लिमिट 5 लाख रूपये करने परकिसान व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा के साथ किसानों ने डांडिया कर अनोखे अन्दाज में किया खुशी का इजहार

केन्द्र सरकार द्वारा बजट में किसान केसीसी लिमिट 5 लाख रूपये करने पर
किसान व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा के साथ किसानों ने डांडिया कर अनोखे अन्दाज में किया खुशी का इजहार

सीहोर - केन्द्र सरकार द्वारा शनिवार को किसान हितेशी बजट पेश किया गया। जिस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सीहोर जिले के ग्राम चन्देरी के किसान व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा के नेतृत्व में ग्राम चंदेरी, रामाखेड़ी, रलावती, भोजनगर, उलझावन के किसानों ने मिलकर देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस किसान हितेशी बजट से किसानों की केसीसी लिमिट ऑफ 5 लाख रूपये हो जाएगी, जो कि पूर्व में 3 लाख थी। किसानों को टैक्स में छूट दी गई है, जिस पर किसानों ने खेत में खड़े होकर अनोखे अन्दाज में ताली बजाकर नाचते गाते हुए सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया एवं सांस्कृतिक  डांडिया नृत्य कर किसानों ने अपनी खुशी का इजहार किया। किसानों ने कहा कि किसानों को विगत् 5 वर्षों से सोयाबीन की फसल प्राकृतिक आपदा के कारण खराब होती आ रही है।  जिसकी बीमा राशि दिये जाने की मांग भी की गई है। किसानों का कहना है कि किसानों के सम्मान निधि 10 हजार रूपये  करने की मांग भी रखी गई थी। ज्ञातव्य है कि किसान व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा के द्वारा किसानों के बजट में केसीसी लिमिट कम से कम 5 लख रुपए किये जाने की मांग रखी थी जो आज पूरी हुई है इससे किसानों में प्रसन्नता की झलक दिखाई दे रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages