माह जनवरी में विशेष अभियान के तहत 322 गुम इंसानों को सीहोर पुलिस द्वारा ढूढ़ कर परिजनों से मिलाया - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, February 1, 2025

माह जनवरी में विशेष अभियान के तहत 322 गुम इंसानों को सीहोर पुलिस द्वारा ढूढ़ कर परिजनों से मिलाया

माह जनवरी में विशेष अभियान के तहत 322 गुम इंसानों को सीहोर पुलिस द्वारा ढूढ़ कर परिजनों से मिलाया


पुलिस अधीक्षक सीहोर  दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिला सीहोर में लंबित गुम इंसानों के प्रकरणों का निराकरण किए जाने हेतु माह जनवरी में विशेष अभियान चलाया गया । जिसमें कुल 322 गुम इंसान प्रकरणों का निराकरण कर बालक बालिकाओं महिला पुरूष को ढूढ़कर उनके परिजनों से मिलवाया जाकर सुपुर्द करने में सफलता प्राप्त की गई । उक्त गुम इंसानों में कई 3 वर्ष, 4 वर्ष तथा 5 वर्ष पुरानें प्रकरण शामिल हैं । 
अभियान के दौरान सर्वाधिक लंबित प्रकरणों का निराकरण करते हुए थाना मण्डी द्वारा 40, आष्टा द्वारा 41, भैरूंदा द्वारा 43, इछावर द्वारा 39, बुदनी द्वारा 37 गुम इंसानों को तलाश किया गया । विशेष अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुलिस अधीक्षक द्वारा उचित पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages