सनातन की कोई जाति नहीं होती- पं. मोहित रामजी पाठक - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, January 12, 2025

सनातन की कोई जाति नहीं होती- पं. मोहित रामजी पाठक

स्वामी विवेकानंद जी ने विश्व को भारत की सनातन संस्कृति और गौरव से परिचय कराया- डॉ. शर्मा 

सनातन की कोई जाति नहीं होती- पं. मोहित रामजी पाठक

म.प्र. जन अभियान परिषद सीहोर द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद जी की जयन्ती अवसर पर जिला स्तरीय व्‍याख्‍यानमाला कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्‍सीलेंस, चन्‍द्रशेखर आजाद शास. स्‍नातकोत्‍तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर के सभाकक्ष में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पं. मोहित रामजी पाठक, कथा व्‍यास श्री माधव महाकाल आरोग्य आश्रम सीहोर, 
डॉ रोहिताश्व कुमार शर्मा, प्राचार्य शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीहोर, राहुलजी, नगर प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,  पारुल उपाध्याय, जिला समन्वयक, म.प्र. जन अभियान परिषद सीहोर एवं प्रदीप सिंह सेंगर विकासखंड समन्‍वयक उपस्थित रहे।
अतिथिगण द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात  पारुल उपाध्याय, जिला समन्वयक द्वारा अतिथि का स्‍वागत कर कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। 
मुख्य अतिथि पं. मोहितरामजी पाठक द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी का जीवन परिचय देते हुए बताया कि स्‍वामी जी केवल एक संत ही नही बल्कि एक महान देशभक्‍त, दार्शनिक, वक्‍ता, विचारक, लेखक भी थे। स्‍वामी जी के ओजपूर्ण विचार हमेशा से युवाओं को प्रेरित करते रहे हैं। इसलिए स्‍वामी जी के जन्‍मदिन को राष्‍ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्‍वामी जी ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा था कि उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए। विवेकानंद जी ने अपने विश्व प्रसिद्ध शिकागो भाषण में भारत की सनातन संस्कृति और गौरव को व्यक्त करते हुए कहा था कि - उन्हें गर्व है कि वे उस धर्म के पथिक हैं, जिसने दुनिया को सहिष्णुता और सार्वभौमिक स्वीकृति का पाठ पढ़ाया है। वेदांत और योग को पश्चिमी संस्‍कृति में प्रचलित करने में स्वामीजी का अहम योगदान है। स्‍वामी विवेकानंद जी ने युवा जगत को नई राह दिखाई।
डॉ. शर्मा ने बताया कि हम सिर्फ सार्वभौमिक सहिष्णुता में ही विश्वास नहीं रखते, बल्कि हम विश्व के सभी धर्मों को सत्य के रूप में स्वीकार करते हैं।
इस अवसर पर विकासखंड सीहोर में स्वामी विवेकानंद जयंती पर चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा एवं आभार व्यक्त भगवत शरण लोधी, विकासखंड समन्वयक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में नवांकुर संस्‍था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, सीएमसीएलडीप मेंटर्स, छात्र आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages