पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर व्याख्यानमाला का आयोजन
देश को वर्गों में नहीं बल्कि एकात्मकता में पिरोकर देखना चाहिए- भारत सोनी
म.प्र. जन अभियान परिषद, सीहोर द्वारा आज पंडित दीनदयाल जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय व्याख्यानमाला का आयोजन प्राचार्य पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आजाद शास. स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर के सभागार में किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता भारत जी सोनी, माननीय नगर संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सीहोर, डॉ. शीलचंद गुप्ता, प्राचार्य पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आजाद शास. स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर, पारुल उपाध्याय, जिला समन्वयक, म.प्र. जन अभियान परिषद जिला सीहोर, विकासखंड समन्वयक सीहोर, इछावर, आष्टा, बुदनी उपस्थित रहे।
अतिथिगण द्वारा दीनदयाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
पारुल उपाध्याय, जिला समन्वयक ने अतिथिगण का स्वागत करते हुए म.प्र. जन अभियान परिषद की अवधारणा एवं परिषद द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के साथ कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत कराया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भारत जी सोनी द्वारा दीनदयाल उपाध्याय जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होनें अपना पूरा जीवन राष्ट्र और समाज के लिये समर्पित कर दिया। दीनदयाल जी ने समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों की चिंता करते हुए उनके जीवन में परिवर्तन लाने दुनिया को अंत्योदय का विचार दिया। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का सिद्धांत दिया, जो व्यक्ति को परिवार, समाज, देश-दुनिया और प्रकृति से जोड़ता है। दीनदयाल जी मानते थे कि देश की प्राचीन संस्कृति और मूल्यों के अनुरूप देश के लोकतंत्र का संचालन किया जाना चाहिए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानवदर्शन का सिद्धांत दिया। पंडित जी का कहना था कि देश को वर्गों में नहीं बल्कि एकात्मकता में पिरोकर देखना चाहिये। उपाध्याय जी का मानना था कि लोगों को सक्षम बनाना चाहिए, ताकि वे अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें।
प्राचार्य डॉ. शीलचंद गुप्ता ने बताया कि दीनदयाल जी का प्रमुख उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाना है, ताकि वे भी समाज के साथ प्रगति कर सकें। इसी आधार पर शासन की जनहितैषी योजनाएं चल रही हैं।
परिषद के नवांकुर प्रतिनिधियों, छात्रों ने भी दीनदयाल जी के जीवन पर अपने विचार साझा किए।
अंत में प्रदीपसिंह सेंगर द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा एवं भगवत शरण लोधी ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में स्वयं सेवी संगठन, नवांकुर प्रतिनिधि, प्रस्फुटन समिति सदस्य, सीएमसीएलडीपी मेंटर, छात्र उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment