शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में किया सम्मान
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लाक सीहोर द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित होने वाली BSW/MSW की नियमित कक्षा में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रडी महाविद्यालय सीहोर में आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम शिक्षको का फूलमाला, श्रीफल एवं केक काटकर सम्मान किया गया। प्रदीप सिंह सेंगर विकासखंड समन्वयक म. प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड सीहोर, रवि सोनी, नमृता बरेठा, जगदीश दुबे, जितेंद्र परमार एवं दिनेश अहोरिया को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम भारत के महान शिक्षक डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर व्याख्यान दिए गए जिसमें उनके जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला गया, शिक्षा एवं शिक्षको के महत्व को समझाया गया।
कार्यक्रम में जिन विद्यार्थियों द्वारा व्याख्यान दिया गया था कार्यक्रम के अंत में उनमें से चयनित प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियो में प्रथम स्थान दीपिका मालवीय, द्वितीय स्थान अनिल परमार, तृतीय स्थान तरुण श्रीवास्तव एवं विशेष पुरुस्कार में प्रमोद वर्मा को प्रमाण पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सभी छात्रों ने उत्साहवर्धन किया।
No comments:
Post a Comment