नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत तालाब गहरीकरण का शुभारंभ
सीहोरपर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जल स्त्रोतों के सरंक्षण एवं पुनर्जीवन अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत जानपुर बाबड़िया विकासखंड सीहोर में जनपद पंचायत सीहोर एवं म.प्र. जन अभियान परिषद् सीहोर के अंतर्गत नवांकुर संस्था सुपर विजन सोशल वेलफेयर सोसायटी व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति जानपुर बाबड़िया ने संयुक्त रूप से विश्व पर्यावरण दिवस पर नमामि गंगे अभियान अंतर्गत ग्राम जानपुर बाबड़िया में तालाब गहरीकरण एवं जल स्रोतों की साफ सफाई एवम जीर्णोद्धार हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया।आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सरपंच पवित्रा वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि द्वारका प्रसाद वर्मा, उपसरपंच राहुल वर्मा, जन अभियान परिषद् विकासखंड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर, ए डी ओ प्रियांशी दुबे, सब इंजीनियर पायल ठाकुर, ग्राम पंचायत सचिव महेश जायसवाल, रोजगार सहायक रोहित वर्मा, श्यामपुर सैक्टर प्रभारी अनिल सक्सेना, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति जानपुर बाबड़िया अध्यक्ष कौशल्या बाई सचिव हेमलता वर्मा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment